ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: सेंसेक्स 195 अंक गिरा, निफ्टी 17,000 के नीचे, Tata Steel 4% टूटा

Share Market News: बाजार में हुए काफी उतार-चढ़ाव के बाद अंत में सेंसेक्स 195 अंक की कमजोरी के साथ 57,064 पर बंद हुआ

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Stock Market News Update Today: मंगलवार 30 नवंबर को शेयर बाजार में अच्छी वोलाटिलिटी देखने को मिली. बाजार में हुए काफी उतार-चढ़ाव के बाद अंत में BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.34% यानी 195 अंक की कमजोरी के साथ 57,064 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का NSE निफ्टी (Nifty) 0.41% या 70 अंक गिरकर 16,983 पर पहुंच गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 1.63% और निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 100 इंडेक्स 0.46% चढ़ा.

निफ्टी के इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा तेजी-

निफ्टी पैक में 28 शेयर लाल निशान और 22 शेयर हरे निशान में बंद हुए. पॉवर ग्रिड और श्री सीमेंट के शेयरों में 3% से ज्यादा की तेजी रही. बजाज फिनसर्व, टाइटन और टाटा कंज्यूमर के शेयर्स करीब 2% चढ़े.

Tata Steel 4% टूटा

टाटा स्टील के शेयर में आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई. एनएसई पर स्टॉक 4.01% गिरकर ₹1070 पर क्लोज हुआ. कोटक बैंक (3.1%), JSW स्टील (2.69%), अडानी पोर्ट्स (2.65%) और बजाज ऑटो (2.07%) गिरा.

दिन भर हुआ बाजार में उतार-चढ़ाव

सुबह सेंसेक्स 57,260 और निफ्टी 17,051 के लेवल पर खुला था. कारोबार के शुरूआती घंटो में मार्केट में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. सुबह 10:30 बजे के करीब सेंसेक्स और निफ्टी 1% से ज्यादा की उछाल के साथ ट्रेड हो रहे थे. हालांकि बाजार के ऊपरी लेवल पर हुई प्रॉफिट बुकिंग से बाजार ने अपना बढ़त गवां दिया.

वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 1.58% बढ़कर 21.16 पर आ गया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म-

एनएसई पर बैंक, फाइनेंशियल,ऑटो और मेटल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. ऑटो इंडेक्स 0.94% और बैंक इंडेक्स 0.78% टूटा. वहीं, IT और रियलिटी इंडेक्स में मजबूती रही. IT इंडेक्स आधा परसेंट चढ़ा. FMCG और फार्मा इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए.

बीते दिन 29 नवंबर को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था. BSE सेंसेक्स 0.27% यानी 153 अंक की तेजी के साथ 57,260 पर बंद हुआ था. वहीं, NSE निफ्टी 50 इंडेक्स 0.16% या 27.5 अंक बढ़कर 17,053 पर क्लोज हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×