ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: हफ्ते के पहले दिन कैसा रहेगा बाजार? इन स्टॉक्स पर रखें नजर

शुक्रवार को अमेरिका के शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई. Nasdaq कम्पोजिट 2% से अधिक टुटा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Share Market Prediction: आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार मामूली उछाल के साथ बंद हुआ था. बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी दर्ज की गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 0.15% या करीब 86 पॉइंट्स चढ़कर 55,550 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी 50 (Nifty) 0.21% यानी 35 अंक उछलकर 16,630 पर पहुंच गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चार्टव्यू इंडिया के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट मजहर मोहम्मद का मानना है अगर निफ्टी 16,447- 16,418 लेवल के बुलिश गैप जोन के ऊपर बने रहने में कामयाब रहता है तो इंडेक्स 16,700 से 16,800 के स्तर की तरफ बढ़ता दिखेगा. वहीं, अगर इंडेक्स 16,400 के नीचे आता है तो बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल सकता है.

विदेशी मार्केट का क्या हाल?

सुबह सिंगापुर, साउथ कोरिया, चीन और हांगकांग के बाजार में कमजोरी है. वहीं, जापान का निक्केई 225 इंडेक्स करीब 1% ऊपर ट्रेड कर रहा है.

शुक्रवार को अमेरिका के शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई. S&P 500 इंडेक्स 1.3% और डाउ जोन्स करीब 0.7% गिरकर बंद हुआ. वहीं, Nasdaq कम्पोजिट 2% से अधिक टुटा.

सिंगापुर का SGX निफ्टी भारतीय शेयर बाजार के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है. खबर लिखे जाते समय SGX निफ्टी 0.44% या 74 अंक की गिरावट के साथ 16,575.5 पर ट्रेड कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 14 मार्च को अगर निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 16,503 और उसके नीचे 16,375 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 16,726 और 16,822 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.

FII/DII डेटा-

11 मार्च को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने इक्विटी मार्केट में नेट रूप से ₹2,263.9 करोड़ रूपये के शेयर्स बेचे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) कैश में नेट रूप से 1,686.85 करोड़ रूपये के शेयरों की खरीदारी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stocks In News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Hindalco Industries: ICICI प्रूडेंशियल म्यूच्यूअल फण्ड ने विभिन्न स्कीमस के जरिये कंपनी में 11.81 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की. इसके साथ अब इस म्यूच्यूअल फण्ड ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को 3.07% से घटाकर 3.01% किया.

Dhanvarsha Finvest: बोर्ड ने नॉन प्रमोटर्स को प्रिफेरेंशियल आधार पर इक्विटी शेयर और वारंट जारी करके 88.65 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दी.

Gail (India): कंपनी ने प्रति शेयर ₹5 डिवीडेंड देने की घोषणा की. रिकॉर्ड डेट 22 मार्च तय किया गया है.

Anupam Rasayan India: अनुपम रसायन ने Tanfac इंडस्ट्री में 24.96% हिस्सेदारी ली.

Jubilant FoodWorks: प्रतीक रश्मीकांत पोटा ने कंपनी के सीईओ और होल टाइम डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-

14 मार्च को टाटा मोटर्स, डाबर इंडिया, Carborundum यूनिवर्सल, ग्लैंड फार्मा और कोटक महिंद्रा बैंक की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×