Share Market Prediction: बीते दिन गुरुवार को शेयर बाजार बिना किसी बड़े बदलाव के साथ फ्लैट बंद हुआ था. बाजार में अच्छी वोलाटिलिटी रही थी. BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.02% या 12 अंकों की गिरावट के साथ 57,794 पर क्लोज हुआ था. जबकि NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty) 9.6 अंक प्वाइंटस कमजोर होकर 17,204 पर बंद हुआ था.
चार्टव्यूइंडिया डॉट इन के टेक्निकल रिसर्च के मजहर मोहम्मद का कहना है कि टेक्निकल चार्ट संकेत दे रहा है कि निफ्टी किसी भी दिशा (ऊपर या नीचे) में एक निर्णायक कदम के लिए खुद को तैयार कर रहा है.
विदेशी मार्केट का क्या हाल?
जापान, ताइवान और साउथ कोरिया के बाजार में सुबह कमजोरी है. वहीं, हांगकांग और चीन में व्यापार बढ़त के साथ हो रहा है. हांगकांग के हांगसेंग इंडेक्स में 1.7% की तेजी है.
अमेरिका के शेयर बाजारों में गिरावट रही. S&P 500 इंडेक्स 0.35% और डाउ जोन्स 0.25% गिरा. नैस्डैक में भी 0.16% की कमजोरी रही.
भारतीय शेयर बाजार के लिए शुरूआती संकेत देने वाला SGX निफ्टी 7:16 बजे 0.0% यानी 13.5 अंकों की गिरावट के साथ 17,281.5 पर ट्रेड कर रहा था.
बाजार पर इसका भी असर-
पाइवोट चार्ट्स के मुताबिक अगर 31 दिसंबर को निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है, तो 17,145.43 और उसके नीचे 17,086.97 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,263.23 और 17,322.56 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.
FII/DII डेटा-
गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने (FIIs) कैश में नेट रूप से 986.32 करोड़ रूपये के शेयर्स बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने मार्केट में नेट रूप से 577.74 करोड़ रूपये की खरीदारी की.
Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर
SBI: एसबीआई ने इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज (IFSC) में 9.95% हिस्सेदारी हासिल की.
CMS Info Systems: 31 दिसंबर को कंपनी के शेयर पहली बार स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे. इश्यू प्राइस ₹216 प्रति शेयर तय किया गया है.
PB Fintech: पीबी फिनटेक ने सब्सिडीरी कंपनी पॉलिसीबाजार इंश्योरेंस ब्रोकरस प्राइवेट लिमिटेड में ₹799 करोड़ तक के निवेश को मंजूरी दी.
JSW Energy: एलआईसी ने ओपन मार्केट लेनदेन के माध्यम से कंपनी में 2.01% प्रतिशत हिस्सेदारी ली. एलआईसी ने JSW स्टील में अपनी शेयरहोल्डिंग्स को 7.00 प्रतिशत से बढ़ाकर 9.01 प्रतिशत किया.
एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-
31 दिसंबर को MTAR टेक्नोलॉजीज और ऐगिस लोजिस्टिक्स की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)