ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market: शेयर बाजार के लिए कैसा रहेगा आज का दिन? इन शेयरों पर रखें नजर

अमेरिका के शेयर बाजार में अप्रैल के बाद की सबसे बड़ी रैली देखने को मिली, नैस्डैक 3.03% उछला.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Stock Market Prediction: लगातार दो दिन की कमजोरी के बाद बीते दिन 7 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. घरेलू बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty) 1.56% चढ़े थे. बैंकिंग, फाइनेंशियल, मेटल समेत सभी सेक्टर में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. सेंसेक्स 886 प्वांइट की मजबूती के साथ 57,633 के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 264 अंक उछलकर 17,176 पर क्लोज हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एक्सिस सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च के वाईस प्रेसिडेंट राजेश पलवीय का मानना है कि अगर निफ्टी 17,200 के ऊपर कोई अच्छा मूव दिखाता है तो इंडेक्स 17,400-17,500 की तरफ बढ़ता दिख सकता है. वहीं, दूसरी तरफ अगर 17,100 के नीचे निफ्टी में और कमजोरी देखने को मिल सकती है और यह फिसलकर 17,000 से 16,800 के स्तर तक जा सकता है.

विदेशी बाजारों का क्या हाल?

सुबह सभी एशियाई बाजारों में कारोबार हरे निशान में हो रहा है. साउथ कोरिया के कोसपी इंडेक्स और जापान के निक्केई 225 इंडेक्स में 1% से ज्यादा की तेजी है.

अमेरिका के शेयर बाजार में अप्रैल के बाद की सबसे बड़ी रैली देखने को मिली. नैस्डैक 3.03% उछला. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 2.07% और डाउ जोन्स में 1.87% की तेजी रही.

सिंगापुर के SGX निफ्टी इंडेक्स से भारतीय बाजार के हरे निशान में खुलने का अंदाजा लगाया जा सकता है. SGX निफ्टी खबर लिखें जाते समय 0.62% या 106 अंक की बढ़त के साथ 17,317 पर ट्रेड कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

मनीकंट्रोल के पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 8 दिसंबर को निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 17,025.77 और उसके नीचे 16,874.83 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,289.66 और 17,402.63 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश कर सकता है.

FII/DII डेटा-

7 दिसंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मार्केट में नेट रूप से ₹2,584.97 करोड़ रूपये के शेयर्स बेचे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने बाजार में नेट रूप से ₹ 2,605.81 करोड़ रूपये के शेयरों की खरीदारी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Reliance: रिलायंस इंडस्ट्रीज अबू धाबी के केमिकल डेरीवैटिव कंपनी RSC (TA'ZIZ) के साथ 2 अरब डॉलर का केमिकल प्रोडक्शन पार्टनरशिप जॉइंट वेंचर 'TA'ZIZ EDC & PVC' स्थापित करेगी.

Hindustan Zinc: वित्त वर्ष 2022 के लिए कंपनी ने 2 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर 18 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी.

Brightcom Group: ब्राइटकॉम ग्रुप ने डिजिटल कंसल्टिंग फर्म मीडियामिंट को ₹566 करोड़ में खरीदा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×