कोरोना काल में मतगणना को लेकर क्या है तैयारी? चुनाव रिजल्ट से पहले तेजस्वी यादव के जन्मदिन को लेकर कार्यकर्ताओं में डबल जोश? बिहार चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election) से जुड़े अपडेट्स पढ़ने की इससे बढ़िया जगह कोई नहीं. तो ये रहीं Quint बिहार चुनाव के इस एडिशन की पांच खबरें एक साथ.
1. तेजस्वी के जन्मदिन पर लगे पोस्टर- ‘भावी मुख्यमंत्री को बधाई’
महागठबंधन की चुनावी कमान संभालने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 9 नवंबर को जन्मदिन है. वो अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैंं. एग्जिट पोल के रुझान को देखते हुए RJD कार्यकर्ताओं में जोश है. तेजस्वी के जन्मदिन पर पटना की सड़कों पर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते पोस्टर लगे दिखे. इन पोस्टरों में उन्हें बतौर भावी, युवा सीएम बधाई संदेश दिए जा रहे हैं.
इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने ट्वीट कर सभी समर्थकों से घर में रहने और व्यक्तिगत रूप से बधाई देने से बचने की अपील की है.
इससे पहले RJD ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को परिणाम आने के बाद संयमित रहने का निर्देश दिया है. RJD ने रविवार को ट्वीट कर कहा, " राजद के सभी कार्यकर्ता स्मरण रखें- 10 नवम्बर को चुनाव परिणाम कुछ भी हों उसे पूरे संयम, सादगी और शिष्टाचार से स्वीकारना है. अनुचित आतिशबाजी, हर्ष फायरिंग, प्रतिद्वंदियों अथवा उनके समर्थकों के साथ अशिष्ट व्यवहार इत्यादि किसी कीमत पर स्वीकार नहीं होगा."
2. कोरोना काल में चुनाव के बाद मतगणना के दौरान भी दिखेंगे ये बदलाव
कोरोना काल में चुनाव के बाद बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों और वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट उपचुनाव के परिणामों का रुझान 10 नवंबर की सुबह 9 बजे से सामने आने लगेंगे. राज्य के सभी 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र बनाए हैं. मतगणना की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू होगी.
हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक सभी मतगणना केंद्रों में आयोग के निर्देश के मुताबिक निर्वाची पदाधिकारी और सहायक निर्वाची पदाधिकारी की तैनाती की गई है.
इसके अलावा हर केंद्र पर माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात रहेंगे. एक हॉल में 7 टेबल पर ही मतगणना की जाएगी. पहले एक हॉल में ही 14 टेबल लगते थे, लेकिन कोरोना के कारण इस बार मतगणना के दौरान भी बदलाव दिखेगा.
माना जा रहा है कि EVM की संख्या में बढ़त के कारण मतगणना में पहले की अपेक्षा थोड़ा अधिक वक्त लगेगा. कुल 414 हॉल में मतगणना होगी. मतगणना केंद्रों की सुरक्षा के लिए राज्यभर में केंद्रीय सशस्त्र बलों (सीएएफपी) की कुल 19 कंपनी और मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 59 कंपनी तैनात की गई हैं.
3. एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस ने नियुक्त किए ऑब्जर्वर
एग्जिट पोल में महागठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है लेकिन साथ ही विधायकों के टूटने का डर भी नजर आ रहा है. कांग्रेस ने पार्टी के 2 दिग्गजों को बिहार का ऑब्जर्वर नियुक्त किया है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महासचिव रणदीप सुरेजवाला और अविनाश पांडेय को बिहार का ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. दोनों रविवार से बिहार के मामलों को देख रहे हैं. दोनों बिहार चुनाव परिणाम के निकलने के पहले और बाद की गतिविधियों की जानकारी केंद्रीय नेतृत्व को देंगे. इसके पहले भी रणदीप सुरेजवाला वोटिंग को लेकर बिहार में कैंप कर चुके हैं.
4. मांझी का तंज- चिराग को बताया RJD का एजेंट
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने चिराग पासवान और RJD पर निशाना साधा है.
जीतनराम मांझी ने ट्वीट में चिराग पासवान को RJD का एजेंट करार दिया है और कहा है कि “रामविलास जी के सपने के बंगले को चिराग ने जला दिया.”
5. नाराज पूर्व मंत्री ने कहा- “LJP की मदद से सीएम की कुर्सी पर बैठाया था”
अपनी विशेष सुरक्षा हटाने से नाराज पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने नीतीश कुमार को सीएम की कुर्सी तक पहुंचने में LJP से मिली मदद की याद दिलाई है.
उन्होंने मुख्यमंत्री को एक खत लिखा है. उन्होंने कहा कि वे सुरक्षा की भीख नहीं मांग रहेहैं. जानकारी दे रहे हैं कि उनकी जान पर खतरे को देखने के बाद ही राज्य सरकार ने जेड और वाई श्रेणी की सुरक्षा का बंदोबस्त किया था. वे 22 अक्टूबर को अस्वस्थ हो गए. अस्पताल में थे, इसी बीच 4 नवंबर को सुरक्षा वापस ले ली गई.
सिंह ने जेपी आंदोलन और राज्य के विकास में नीतीश कुमार के योगदान की तारीफ की. याद दिलाया कि कैसे वो और नीतीश कुमार जय प्रकाश नारायण से मुलाकात के लिए मुंबई के जसलोक अस्पताल गए थे. उन्होंने जेपी आंदोलन में नीतीश कुमार के योगदान की भी चर्चा की. पूर्व मंत्री ने नीतीश कुमार को याद दिलाया कि 2005 में LJP और निर्दलीय विधायकों की मदद से हमने ही आपको मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)