ADVERTISEMENTREMOVE AD

Chhattisgarh Election: दूसरे चरण की वोटिंग जारी, 70 सीटों पर मैदान में 958 प्रत्याशी

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण के तहत 20 सीटों पर मतदान हुआ था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Chhattisgarh Assembly elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Election 2023) के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार, 17 नवंबर को डाला जा रहा है. प्रदेश की 70 सीटों पर वोटिंग हो रही है. दूसरे चरण में 958 प्रत्याशी मैदान में हैं. बता दें कि पहले चरण में प्रदेश की 20 सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग हुई थी. फर्स्ट फेज में 78 फीसदी मतदान हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्विंट हिंदी बना है आपका वोटिंग गाइड- हम बताएंगे किन सीटों पर बड़ी लड़ाई होगी? कौन सी हॉट सीटें हैं? वोटिंग का क्या समय होगा? पिछले साल क्या नतीजे रहे? मतदान केंद्र पर वोटर आईडी के अलावा और कौन से आईडी कार्ड मान्य होते हैं?

5 हॉट सीटों पर नजर

1. पाटन

दुर्ग जिले की पाटन विधानसभा सीट पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनावी मैदान में हैं. उनके सामने बीजेपी की तरफ से उनके भतीजे और दुर्ग से सांसद विजय बघेल ताल ठोक रहे हैं. इस सीट पर 2013 से कांग्रेस का कब्जा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यहां लगातार 2 विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. 

2. अंबिकापुर

सरगुजा जिले का अंबिकापुर हाई प्रोफाइल सीट है. यहां से छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और बीजेपी राजेश अग्रवाल चुनावी मैदान में हैं. 2018 में इस सीट से टीएस सिंहदेव ने 1 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी.

3. लोरमी

मुंगेली जिले की लोरमी विधानसभा सीट इस बार चुनाव में हाई प्रोफाइल सीट बन गई है, क्योंकि इस सीट से बीजेपी ने लोकसभा सांसद अरुण साव को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने थानेश्वर साहू को प्रत्याशी बनाया है. अरुण साव बिलासपुर से सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. 2018 में यह सीट JCCJ के खाते में चली गई थी. इस बार JCCJ की ओर से सागर सिंह प्रत्याशी हैं.

4. भरतपुर-सोनहत

भरतपुर-सोनहत सीट पर इस बार सबकी निगाहें टिकी हैं. कोरिया जिले की भरतपुर-सोनहत सीट पर बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने वर्तमान विधायक गुलाब सिंह कामरो को टिकट दिया है. ऐसे में यहां पर मुकाबला जोरदार रहने की उम्मीद है. यह क्षेत्र गाोंडवाणा गणतंत्र पार्टी के दबदबे वाला माना जाता है. ऐसे में यहां पर मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है.

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण के तहत 20 सीटों पर मतदान हुआ था.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदानकर्मी रवाना होते हुए.

(फोटो: X)

5. दुर्ग ग्रामीण

दुर्ग ग्रामीण सीट पर इस बार मुकाबला रोचक माना जा रहा है. प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू यहां से उम्मीदवार हैं. उनके सामने बीजेपी ने ललित चंद्राकर पर भरोसा जताया है. 2018 के चुनाव में ताम्रध्वज साहू को जीत मिली थी. 2013 में बीजेपी यहां से विजयी रही थी.

कितने बजे शुरू होगी वोटिंग?

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके लिए सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.

बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा.

इनके अलावा बिन्द्रानवागढ़ के बचे हुए मतदान केंद्रों में अन्य 69 विधानसभा क्षेत्रों की तरह सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे.

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण के तहत 20 सीटों पर मतदान हुआ था.

चुनाव के लिए रवाना होने से पहले मतदानकर्मी.

(फोटो: X)

कितने मतदाता, कितने मतदान केंद्र?

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने कुल 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 700 संगवारी मतदान केंद्र हैं जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी तैनात रहेंगी.

कुल मतदाता: 1,63,14 479

  • पुरुष मतदाता: 81,41,624

  • महिला मतदाता: 81,72,171

  • थर्ड जेंडर मतदाता: 684

दूसरे चरण में कितने उम्मीदवार?

दूसरे चरण की 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 958 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं

  • पुरुष प्रत्याशी: 827

  • महिला प्रत्याशी: 130

  • थर्ड जेंडर प्रत्याशी: 1

मतदान केंद्र पर कौन-कौन सी ID दिखाकर वोट डाले जा सकते हैं?

  • वोटर आईडी कार्ड

  • आधार कार्ड

  • मनरेगा जॉब कार्ड

  • बैंक या पोस्ट ऑफिस की पासबुक्स

  • श्रम मंत्रालय की स्कीम के तहत जारी हेल्थ इंश्यॉरेंस स्मार्ट कार्ड

  • ड्राइविंग लाइसेंस

  • पैन कार्ड

  • भारतीय पासपोर्ट

  • पेंशन के दस्तावेज

  • सरकारी कर्मचारी अपना सर्विस आईडेंटिटी कार्ड दिखा सकते हैं

  • सरकार द्वारा जारी यूनिक डिसेबलिटी आईडी यानी UDID कार्ड

2018 और 2013 विधानसभा चुनाव के नतीजे

  • 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 90 में से 71 सीटें जीतीं थीं, जबकि बीजेपी ने 13 और बाकी 6 सीटें अन्य पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों की झोली में आई थीं.

  • 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 49 सीटें जीतीं थीं, कांग्रेस ने 38, बाकी 1 सीट बीएसपी, एक निर्दलीय उम्मीदवार और एक सीट खाली रही.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×