दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए हर पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. दिल्ली के इस चुनाव का आगाज तो काम की बात से शुरू हुआ था, लेकिन कुछ ही हफ्तों में पूरी तस्वीर बदल गई. दिल्ली चुनाव में काम के मुद्दों के अलावा शाहीन बाग, पाकिस्तान, बिरयानी, आतंकवादी, देशद्रोही जैसे कई मुद्दे उलछ चुके हैं. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर हमने बात की आम आदमी पार्टी के इलेक्शन इंचार्ज और राज्यसभा सांसद संजय सिंह से... इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर लगने वाले आरोपों का भी जवाब दिया.
जब संजय सिंह से पूछा गया कि इस बार दिल्ली की जनता किन मुद्दों पर वोट देने जा रही है. तो उन्होंने बताया,
“इस बार दिल्ली की जनता काम के मुद्दे पर वोट करने जा रही है. जनता बुनियादी मुद्दों पर वोट करने जा रही है. जो हमने पांच साल तक काम किए उन पर वोट डालने जा रही है. हमने एजुकेशन, हेल्थ और कई सेक्टर में काम किया. बीजेपी दिल्ली की माहौल बिगाड़ना चाहती है, जिसमें वो कामयाब नहीं होंगे. बीजेपी किसी मुद्दे पर बात नहीं कर रही है. बस शाहीन बाग, केजरीवाल को आतंकवादी और इसी तरह की बातें कर रही है.”संजय सिंह, आम आदमी पार्टी सांसद
'शाह के कहने पर क्या-क्या करेगी दिल्ली पुलिस'
मुद्दों पर बात कर रहे संजय सिंह से जब शाहीन बाग में तमंचे से गोलियां दागने वाले कपिल गुर्जर को लेकर सवाल किया गया और पूछा गया कि आपकी फोटो दिल्ली पुलिस ने उनके साथ जारी की है. इस पर संजय सिंह ने कहा,
"आज पूरे चुनाव को बीजेपी अपनी गंदी राजनीति का शिकार बनाना चाहती है. आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. 48 घंटे पहले दिल्ली का माहौल बिगाड़ना चाहती है. जो भी शख्स पकड़ा गया है, उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई करो, फिर चाहे वो मेरा भाई क्यों न हो."
मुफ्त सुविधा देने के बाद भी मुनाफे में है सरकार
दिल्ली में आम आदमी पार्टी लोगों को कई चीजें मुफ्त में दे रही है. इस पर सरकार की लगातार आलोचना भी हो रही है. कहा जा रहा है कि सरकार खजाने को लूटने का काम कर रही है. इस आरोप पर संजय सिंह ने कहा,
“सरकार को एक लोक कल्याणकारी संस्था माना जाता है. अगर सरकार के पास मुनाफे का बजट है और इस पर हम लोगों को मूलभूत सुविधा दे रहे हैं तो क्या गलत कर रहे हैं? ये पैसा लोगों का है. ये हमारे घर से नहीं आ रहा है. इसका हम सदुपयोग कर रहे हैं. सीएजी ऑडिट में भी साफ हुआ है कि तमाम सुविधाएं देने के बाद भी हमारी सरकार मुनाफे में रही.”संजय सिंह, आम आदमी पार्टी सांसद
संजय सिंह ने उस सवाल का भी जवाब दिया जिसमें उनकी सरकार पर ये आरोप लग रहे हैं कि वो पिछले एक साल से एक्टिव हुए हैं. लगातार बड़ी योजनाएं ला रहे हैं. इस पर संजय सिंह ने कहा, "हमने मोहल्ला क्लीनिक, बिजली के बिल आधे, पानी फ्री, स्कूलों का निर्माण ये सब सरकार बनने के बाद शुरू किया गया. लेकिन डेढ़ साल से सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर आने से इसमें तेजी आई है."
निर्भया के दोषियों की फांसी में हो रही देरी को लेकर भी आम आदमी पार्टी निशाने पर रही है. इसे लेकर सांसद संजय सिंह ने कहा कि ये किस आधार पर कहा जा रहा है? जेल के डीजी को ये नियुक्त करते हैं, एलजी इनके हैं, पुलिस इनके पास तो हम कैसे जिम्मेदार हो गए. वो कहते हैं कि जेल प्रशासन ने देरी की, तो उन्हें बर्खास्त क्यों नहीं करते हैं?
कन्हैया पर तीन साल में फाइल हुई चार्जशीट
दिल्ली चुनाव में एक शब्द टुकड़े-टुकड़े गैंग काफी सुनाई दिया. आरोप लगाए गए कि आम आदमी पार्टी देशद्रोहियों को बचाने के लिए कन्हैया कुमार की फाइल आगे नहीं बढ़ा रही है. इस पर सवाल पूछे जाने पर संजय सिंह ने कहा,
“जेएनयू मामले की चार्जशीट तीन महीने में फाइल होनी थी. जैसे ही उसका वीडियो आया, पूरे भाजपाई बोलने लगे कि देशद्रोही है, वीडियो मिल गया. लेकिन चार्जशीट फाइल करने में तीन साल लग गए और तुम देशभक्त हो. हम अगर इस मामले की जांच कर रहे हैं तो हम देशद्रोही हो गए.”संजय सिंह, आम आदमी पार्टी सांसद
इस दौरान संजय सिंह ने स्कूलों में देशभक्ति का पाठ्यक्रम पढ़ाए जाने और दिल्ली में लोकपाल लागू होने को लेकर भी जवाब दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग लोकपाल से डरते हैं. इसीलिए इसे पास नहीं किया गया. वहीं सिंह ने ये भी कहा कि बीजेपी नेता सीएए को पूरे देशभर में समझाने जा रहे हैं, लेकिन शाहीन बाग में बैठे प्रदर्शनकारियों से मिलने नहीं जा सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)