दिल्ली चुनाव में बीजेपी के लिए शाहीन बाग अब सबसे बड़ा मुद्दा बनता दिख रहा है. गृह मंत्री अमित शाह से लेकर कई नेता बार-बार शाहीन बाग के नाम पर वोट मांग रहे हैं. इस क्रम में ताजा नाम जुड़ा है बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा का. बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने एक सभा में ऐलान किया है कि अगर 11 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो वह एक घंटे में शाहीन बाग को खाली करा देंगे.
बता दें कि करीब 45 दिनों से शाहीन बाग में महिलाएं नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ विरोध कर रही हैं. इसी को देखते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा,
ये बात नोट करके रख लेना,ये चुनाव छोटा-मोटा चुनाव नहीं है, बल्कि ये देश में स्थिरता और एकता का चुनाव है. 11 तारीख को अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई तो एक घंटे के अंदर शाहीन बाग में एक भी आदमी दिखाई दिया तो मैं भी यही हूं और आप भी यही हैं.प्रवेश वर्मा, बीजेपी सांसद
“मेरी सरकार बनी तो सरकारी जमीन से हटा दूंगा सारी मस्जिद”
यही नहीं प्रवेश वर्मा ने कहा, “जब दिल्ली में मेरी सरकार बन गई तब 11 फरवरी के बाद एक महीने में, मेरी लोकसभा में जितनी मस्जिद सरकारी जमीन पर बनी हैं उनमें से एक मस्जिद नहीं छोड़ूंगा. सारी मस्जिद हटा दूंगा.”
इसके अलावा प्रवेश वर्मा ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में विवादित बयान भी दिया है. उन्होंने कहा,
“दिल्ली की जनता जानती है जो आग आज से कुछ साल पहले कश्मीर में लगी थी, वहां पर जो कश्मीरी पंडित हैं, उनकी बहन-बेटियों के साथ में रेप हुआ था. उसके बाद में वो आग उत्तर प्रदेश में लगती रही, हैदराबाद में लगती रही. केरल में लगती रही. आज वो आग दिल्ली के एक कोने में लग गई है. वहां पर (शाहीन बाग) लाखों लोग इकट्ठे हो जाते हैं, वो आग कभी भी दिल्ली के घरों तक पहुंच सकती है. हमारे घर में पहुंच सकती है. दिल्ली वालों को सोच समझकर फैसला लेना पड़ेगा. वे आपके घरों में घुसेंगे, आपकी बहनों और बेटियों को उठाएंगे, बलात्कार करेंगे, उनको मारेंगे. इसलिए आज समय है, कल मोदी जी और अमित नहीं आएंगे बचाने. आज अगर दिल्ली के लोग जाग जाएंगे तो अच्छा रहेगा.”
“EVM का बटन इतने गुस्से में दबाना कि करंट शाहीन बाग के अंदर लगे”
बता दें कि इससे पहले गृह मंत्री ने दिल्ली के दिल्ली के बाबरपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था, "EVM का बटन इतने गुस्से में दबाना कि करंट शाहीन बाग के अंदर लगे." उन्होंने इससे पहले 25 जनवरी को 'जीत की गूंज' कार्यक्रम में कहा,EVM का बटन इतनी जोर से दबाना कि उसके करंट से 8 फरवरी की शाम को ही शाहीन बाग वाले उठकर चले जाएं.
अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली के शाहीन बाग में जारी CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा था कि 'ये विरोध CAA का विरोध नहीं है, ये नरेंद्र मोदी जी का विरोध है. उन्होंने कहा था,
शाहीन बाग अब महज एक इलाका भर नहीं है, यह एक सोच है, जहां भारतीय झंडे को उन लोगों के लिए कवर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है, जो देश को बांटना चाहते हैं, इसे टुकड़े-टुकड़े गैंग समर्थन कर रहा है.रवि शंकर प्रसाद
बता दें कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी फिलहाल शाहीन बाग के मुद्दे को आधार बनाकर लगातार वोट मांग रही है. दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग है जिसके नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)