कम से कम पांच एग्जिट पोल सर्वे ने बीजेपी को पश्चिम बंगाल में दोहरे अंकों में पहुंचने की भविष्यवाणी की है. रविवार को आखिरी दौर के मतदान खत्म होने के बाद जारी किये गए एग्जिट पोल के नतीजों में ये बात सामने आई. साल 2014 में बीजेपी को पश्चिम बंगाल में 2 सीटें मिली थी.
पिछले लोकसभा चुनाव में टीएमसी ने राज्य के 42 सीटों में से 34 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस पार्टी को 4, बीजपी और लेफ्ट फ्रंट को दो-दो सीटें मिली थी.
सी-वोटर सर्वे के मुताबिक इस बार ममता बनर्जी की टीएमसी को 29 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं बीजेपी जो पिछले चुनाव में सिर्फ 2 ही सीट जीत सकी थी, इस बार 11 सीटें जीतने के अनुमान हैं. बीजेपी जबरदस्त प्रदर्शन करती दिख रही है. हालांकि पार्टी जो 20 सीट या उससे अधिक जीतने का दावा कर रही थी वैसा कुछ होता नहीं दिख रहा है.
30 साल तक राज करने वाली लेफ्ट फ्रंट का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है.
चुनावी नतीजों की असलियत तो 23 मई को बाहर आएगी, लेकिन एग्जिट पोल से मिल रहे रुझान के मुताबिक बीजेपी इन 2 राज्यों में जबरदस्त प्रदर्शन करती दिख रही है. साल 2014 में अपने प्रदर्शन को बीजेपी और ज्यादा पुख्ता करती दिख रही है. दोनों राज्यों में बीजेपी को अप्रत्याशित सफलता मिलने की उम्मीद है.
आइये डालते हैं एक नजर पश्चिम बंगाल में एग्जिट पोल के आंकड़ों पर -
- इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के सर्वे में बीजेपी को 19-23 सीटें मिलने का अनुमान है तो सत्ताधारी टीएमसी को भी लगभग उतनी ही सीटें मिल सकती है. इसके मुताबिक पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार टीएमसी को कई सीटों का नुकसान उठाना पर सकता है और इसका सीधा फायदा बीजेपी को मिलता दिख रहा है.
- ABP Exit Poll के मुताबिक राज्य में टीएमसी के लिए आसार अच्छे नहीं दिख रहे हैं. जहां बीजेपी 16 सीटें जीतती दिख रही है वहीं टीएमसी को 24 सीटें मिलने का अनुमान है. साथ ही कांग्रेस के भी 2 सीट जीतने की संभावना दिख रही है.
- टाइम्स नाउ-वीएमआर एग्जिट पोल में बीजेपी 11 सीटें जीत सकती है तो दूसरी तरफ टीएमसी 28 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. कांग्रेस के लिए भी राहत की खबर है. इसके मुताबिक पार्टी 2 सीटें जीत सकती है.
- सी वोटर के सर्वे में भी बीजेपी बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है और 11 सीटें जीत सकती है. टीएमसी को 29 सीटें मिल सकती है तो कांग्रेस भी दो सीटें पर अपनी दावेदारी मजबूत रूप से दर्ज कराती दिख रही है.
- न्यूज 24- टुडे चाणक्य के एग्जिट पोल में बीजेपी के 18 सीटें निकलती दिख रही है, तो टीएमसी को 23 और कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान है.
बीते दो दशक से राज्य की सत्ता में काबिज नवीन पटनायक सरकार को इस बार बीजेपी से कड़ी चुनौती मिल रही है. कई सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल के मुताबिक इस साल बीजेपी के सीटों की संख्या दोहरे अंक में पहुंचने की उम्मीद है. ओडिशा में कई एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आए हैं. इसको देख कर ऐसा लग रहा है कि राज्य की सत्ताधारी दल बीजेडी को भारी झटका लगने वाला है. वहीं बीजेपी को जबरदस्त फायदा होता दिख रहा है और पार्टी कई सीटों पर निर्णायक बढ़त लेती दिख रही है. राज्य की 21 लोकसभा सीटों में साल 2014 में बीजेडी ने 20 सीटों पर सफलता पाई थी जबकि बीजेपी को मात्र एक सीट मिली थी.
क्या कहता है ओडिशा का एग्जिट पोल गणित? अधिकांश सर्वे एजेंसी ने इस बार ओडिशा में बीजेपी को अप्रत्याशित सफलता मिलने की उम्मीद दिखाई है. आइये डालते हैं उनमें से कुछ के आंकड़ों पर नजर-
- इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक जहां बीजेपी को लगभग 15 से 19 सीटें मिल सकती हैं तो वहीं बीजेडी जबरदस्त नुकसान होता दिख रहा है और पार्टी को मात्र 2 से 6 सीटें ही मिल सकती है. कांग्रेस पार्टी भी अपना खाता खोल सकती है.
- एबीपी-नील्सन ने अपने सर्वे में बीजेपी को 9 सीटें दी है. वहीं बीजेडी को 12 सीटों पर जीत मिल सकती है. इसके मुताबिक भी बीजेडी को जबरदस्त नुकसान होता दिख रहा है.
- टाइम्स नाउ-वीएमआर एग्जिट पोल में तो बीजेपी को बीजेडी से अधिक सीटें मिलती दिख रही है. आंकड़ों के मुताबिक जहां बीजेपी को 12 सीटें तो बीजेडी को सिर्फ 8 सीटें और कांग्रेस को 1 सीट मिल सकती है.
- सी वोटर के सर्वे में दोनों बराबरी पर छूटती नजर आ रही है. दोनों दलों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. बीजेपी को 10 सीट तो बीजेडी को 11 सीट मिलने की संभावना दिख रही है.
- न्यूज 24- टुडे चाणक्य ने राज्य में बीजेपी को बीजेडी के मुकाबले ज्यादे सीटें जीतती दिखाई हैं. इसके मुताबिक बीजेपी को लगभग 14 सीटों पर जीत मिल सकती है तो बीजेडी को मात्र 7 सीटों पर सफलता मिलती दिख रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)