ADVERTISEMENTREMOVE AD

हेमा मालिनी ने मेनका के मुस्लिमों पर दिए बयान से किया किनारा

मथुरा से बीजेपी की उम्मीदवार हेमा मालिनी को इस बार भी अपनी जीत का पूरा भरोसा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मथुरा से बीजेपी की उम्मीदवार हेमा मालिनी को इस बार भी अपनी जीत का पूरा भरोसा है. 2014 में जीत हासिल करने के बाद पार्टी ने एक बार फिर हेमा मालिनी पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई से खास बातचीत में हेमा मालिनी ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हेमा मालिनी को अपनी जीत का पूरा भरोसा है. इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने कहा-

मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार भी मैं चुनाव जीतूंगी. मैंने और मेरी सरकार ने इतना काम किया है. हमारी सरकार ने देश के विकास के लिए बहुत काम किया है, लोग देश के विकास के लिए वोट देंगें. अब जाति पर राजनीति नहीं होगी लोगों के विकास चाहिए. 

हेमा मालिनी से जब मेनका गांधी के उस बयान पर सवाल पूछा गया है जिसमें उन्होंने कहा था- ‘मुसलमान वोटिंग के समय मेरा ध्यान रखें. अगर ऐसा नहीं होता तो जीतने पर मैं उनकी जरूरतें पूरी नहीं कर पाऊंगी' . इस सवाल के जवाब में हेमा ने कहा-

तीन तलाक पर कई महिलाओं ने हमारा समर्थन किया, लेकिन अगर फिर भी वे हमें अपना समर्थन नहीं देते हैं तो भी हमें हर किसी की मदद करनी चाहिए. यह मायने नहीं रखता कि किसने हमारे पक्ष में मतदान किया और किसने नहीं. हर किसी की सोच अलग होती है और ऐसी कोई भावना मेरे अंदर नहीं आती.

केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने यूपी के सुल्तानपुर में अपनी एक चुनावी सभा में कहा था कि मुसलमान उन्हें वोट नहीं देंगे तो वह उनका काम नहीं करेंगी. मेनका गांधी के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था.

ये भी पढ़ें- मेनका ने मुस्लिमों से कहा,वोट नहीं देंगे तो नहीं करूंगी आपका काम

हेमा मालिनी आजकल मथुरा में चुनाव प्रचार के दौरान अलग-अलग अंदाज में नजर आती हैं, वो कभी ट्रैक्टर पर बैठकर प्रचार करती नजर आती हैं, तो कभी गेहूं के खेत में फसल काटती दिखती हैं.

ये भी पढ़ें-

हेमा मालिनी खेत में काट रही थीं फसल, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×