चुनावी नतीजों से पहले सरकार बनाने को लेकर हर तरफ सुगबुगाहट तेज होती जा रही है. इसी बीच अब तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव (केसीआर) कांग्रेस के साथ गठजोड़ की संभावनाएं तलाश करने में जुटे हैं. इसके लिए वो कांग्रेस की सहयोगी पार्टियों से लगातार संपर्क में हैं. केसीआर ने अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी से भी बात की है.
सहयोगियों के सहारे कांग्रेस से गठजोड़?
केसीआर ने अभी तक कांग्रेस के साथ सीधी बातचीत नहीं की है. लेकिन चुनावों के नतीजे आने से पहले वो कांग्रेस की सहयोगी पार्टियों से मुलाकात और बातचीत कर रहे हैं. जिससे यह माना जा रहा है कि केसीआर अब साउथ में कांग्रेस की सहयोगी पार्टियों के सहारे गठजोड़ की तैयारियों में जुटे हैं. उन्होंने कुमारस्वामी से फोन पर बात करके केरल और तमिलनाडु के बारे में चर्चा की. इसी बातचीत को केसीआर के कांग्रेस तक पहुंचने की कड़ी माना जा रहा है.
तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने हाल ही में तीसरे मोर्चे को लेकर भी चर्चाएं तेज कर दी थीं. उन्होंने केरल के सीएम पिनाराई विजयन से मुलाकात की थी. हालांकि डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन से उनकी बात नहीं बनी. जिसके बाद अब केसीआर किस पार्टी की तरफ झुकाव रखते हैं ये देखना दिलचस्प होगा
बीजेपी की बढ़ेंगी मुश्किलें
केसीआर के तीसरे मोर्चे की चर्चा के अलावा अब कांग्रेस की तरफ बढ़ते झुकाव से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. क्योंकि इससे पहले खबरें आ रही थीं कि केसीआर हवा का रुख देखकर ही अपना फैसला लेंगे. लेकिन फिलहाल उनकी कवायद को देखते हुए ऐसा नहीं लग रहा है. केसीआर नतीजों से पहले ही किसी बड़ी पार्टी का भरोसा जीतना चाहते हैं. ऐसे में अगर बीजेपी पूर्ण बहुमत में नहीं आती है तो केसीआर की गैर मौजूदगी उन्हें खल सकती है. हालांकि तीसरे मोर्चे के लिए उन्होंने अभी तक कुछ भी साफ नहीं किया है. बताया जा रहा है कि केसीआर मायावती, अखिलेश यादव और ममता बनर्जी से भी संपर्क में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)