ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक में कांग्रेस-JDS के बीच ये है सीट शेयरिंग का फॉर्मूला

कर्नाटक में कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की पार्टी JDS के बीच बंटवारा हो गया है

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है. कर्नाटक की सभी 28 लोकसभा सीटों को लेकर कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की पार्टी JDS के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है.

कांग्रेस 20 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं JDS 8 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और जेडीएस महासचिव दानिश अली के बीच केरल के कोच्चि में बुधवार शाम बैठक के बाद इस पर मुहर लगी. 

कांग्रेस चिक्कोड़ी, बेलागवी, बागलकोट, कालाबुर्गी, रायचुर, बिदार, कोप्पल, बेलरी, हावेरी, धारवाड़, दावणगेरे, दक्षिण कन्नड़, मैसूर, चामराजनगर, बैंगलोर रूरल, बैंगलोर सेंट्रल, बैंगलोर साउथ, चिक्काबल्लापुर, कोलार सीट से चुनाव लड़ेगी. वहीं जेडीएस हासन, मांडया, शिवमोगा, चिक्कमंगलूर, बैंगलोर नॉर्थ, उत्तर कन्नड़, विजयपुर, तुमकुर से अपने उम्मीदवार उतारेगी.

कर्नाटक में कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की पार्टी JDS के बीच बंटवारा हो गया है
कर्नाटक में कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की पार्टी JDS के बीच बंटवारा हो गया है

पिछले साल कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के बाद जेडीएस ने कांग्रेस के समर्थन से राज्य में सरकार बनाई थी. जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्‍वामी मुख्‍यमंत्री के पद पर काबिज हैं. तभी दोनों पार्टियों ने 2019 में लोकसभा चुनाव साथ लड़ने का ऐलान कर दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×