रामपुर में जया प्रदा और आजम खान की जुबानी जंग में अब आजम खान के बेटे भी कूद पड़े हैं. आजम खान के बेटे अब्दुल्ला खान ने जया प्रदा पर विवादित बयान दिया तो जया प्रदा ने भी पलटवार करते हुए कहा- 'जैसे पिता हैं वैसा ही बेटा भी है'. उन्होंने कहा, मैं तय नहीं कर पा रही हूं कि इस बयान पर हंसू या रोऊं. अब्दुल्ला से ऐसी उम्मीद नहीं थी. वो पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं.
क्या कहा था अब्दुल्ला आजम ने?
रामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला ने कहा था-
अली भी हमारे हैं, बजरंग बली भी चाहिए, लेकिन अनारकली नहीं चाहिए
अब्दुल्ला ने जया प्रदा का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इशारों-इशारों में वो जया प्रदा पर कई कमेंट कर गए. अब्दुल्ला से पहले उनके पिता आजम खान ने भी जया प्रदा को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उनको चुनाव आयोग की तरफ से नोटिस भी पकड़ा दिया गया था. आजम खान के उस बयान की चारों तरफ से आलोचना भी हुई थी.
ये भी पढ़ें- आजम खान ‘भाई’ से कैसे जया प्रदा के नंबर-1 दुश्मन बन गए
तीसरी बार किस्मत आजमा रही हैं जया
जया प्रदा रामपुर से तीसरी बार अपनी किस्मत आजमाने जा रही हैं. आज भी जया अपने पुराने दिनों को भी याद करती रहती हैं. नामांकन के दौरान जया प्रदा भावुक हो गई थीं. एक जनसभा को संबोधित करते हुए उनकी आंखों में आंसू आ गए थे. इस दौरान उन्होंने आजम खान पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा था कि मैं यहां से जुड़ी हूं और गरीब के लिए काम करना चाहती हूं. पहले भी मैं यही चाहती थी, लेकिन ये लोग करने नहीं देते. आजम खान आए दिन जया के खिलाफ विवादित बयान दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
चुनाव 2019| SC से बोले राहुल गांधी, प्रचार के आवेश में दिया बयान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)