ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव 2019ः UP में सिर्फ एक फैक्टर ही BJP की 19 सीटें कम कर देगा

यूपी की डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुस्लिम बहुल सीटों पर लगी है सबकी नजर

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वो चुप हैं पर उनके वोट बोलेंगे.. उत्तर प्रदेश की कई सीटों में सिर्फ एक ऐसा फैक्टर सबसे अहम हो गया है जो बीजेपी से 19 सीटें छीन सकता है.

राहत इंदौरी साहब का एक मशहूर शेर है 'सियासत में जरूरी है रवादारी.... समझता है, वो रोजा तो नहीं रखता पर इफ्तारी समझता है'

इस शेर से यूपी में इस बार मुसलमान वोट की अहमियत को सबसे अच्छे से समझ सकते हैं. एसपी और बीएसपी के गठबंधन ने मुसलमानों के कंफ्यूजन को बहुत कम कर दिया है और यही बात बीजेपी की चुनावी रणनीति में उथल-पुथल मचा चुकी है. हालांकि लोकसभा चुनाव में मैदान में कांग्रेस भी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में 19 फीसदी से ज्यादा है मुस्लिम आबादी

आबादी के लिहाज से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 3.84 करोड़ (2011 की जनगणना के मुताबिक) से ज्यादा मुसलमान रहते हैं. यानी उत्तर प्रदेश की कुल आबादी का 19 फीसदी से ज्यादा.

इसलिए उत्तर प्रदेश में मुसलमान वोट काफी अहम है. मुस्लिमों का सियासी मुकाम तय न होने की वजह से हर दल इस 19 फीसदी वोट बैंक को अपने पाले में करना चाहता है.

यूपी की डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुस्लिम बहुल सीटों पर लगी है सबकी नजर

इसी तरह मेरठ, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बागपत, गाजियाबाद, पीलीभीत, संतकबीर नगर, बाराबंकी, बुलंदशहर, बदायूं, अलीगढ़, लखनऊ और खीरी में 20 फीसदी से ज्यादा मुसलमान आबादी है.

यूपी की मुस्लिम बहुल संसदीय सीटें

मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, कैराना, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बरेली, मेरठ, संभल, बलरामपुर, मऊ, बदायूं, बहराइच, आजमगढ़, कानपुर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, बाराबंकी.

मुसलमानों को अब भी है सियासी मुकाम की तलाश

अब तक सही विकल्प न मिल पाने की वजह से मुसलमानों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि लोकसभा चुनाव में किसे वोट दें. एक तरफ एसपी-बीएसपी का गठबंधन है, तो दूसरी ओर कांग्रेस जैसी पुरानी राष्ट्रीय पार्टी. अखिलेश और मायावती ने पुराने गिले-शिकवे भुलाकर भले ही गठबंधन कर लिया हो, लेकिन मुस्लिम अब तक किसी भी फैसले पर नहीं पहुंच पाए हैं.

इसकी बड़ी वजह ये है कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में यूपी से एक भी मुस्लिम उम्मीदवार जीतकर संसद नहीं पहुंच सका था. हालांकि, पिछले चुनाव में गैर-भाजपाई दलों ने बड़ी संख्या में मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे. बीएसपी ने दलित-मुसलमान के समीकरण को ध्यान में रखकर 19, एसपी ने 13 और कांग्रेस ने 11 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन इनमें से एक भी नहीं जीत सका.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रीय से स्थानीय दल तक साधने में जुटे

उत्तर प्रदेश की दर्जनभर से ज्यादा मुस्लिम बहुल सीटों पर सबकी नजरें लगी हुई हैं. इनमें रामपुर जैसी सीटें भी शामिल हैं, जहां 50 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम आबादी है. प्रदेश में करीब 21 सीटें ऐसी हैं, जहां मुस्लिम आबादी 20 फीसदी है. इन सीटों पर भी कांग्रेस और गठबंधन की नजरें गढ़ी हुई हैं.

मुस्लिमों के लिए विकल्प के तौर पर कांग्रेस और गठबंधन के अलावा स्थानीय दलों की भी अनदेखी नहीं की जा सकती. शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अलावा ओवैसी की एमआईएम और डॉ. अयूब की पीस पार्टी जैसे छोटे दल भी गठबंधन कर बड़े दलों का खेल बिगाड़ सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन मुद्दों पर हो सकती है मुस्लिम वोटों की लामबंदी

मुस्लिम वोटों की लामबंदी करने के लिए बीजेपी का डर दिखाना गैर भाजपाई दलों का पुराना पैंतरा रहा है. बीजेपी को हराने-जिताने की सियासत ने मुस्लिमों को उनके मूल मुद्दों से भटका दिया है. शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी और सुरक्षा जैसे मुद्दे चुनावी राजनीति से दूर होते जा रहे हैं.

लेकिन फिर भा कुछ मुद्दे हैं, जिनके जरिए मुस्लिम वोट को लामबंद करने की कोशिश की जा सकती है. चुनाव के शुरुआती माहौल में एक बात तो साफ हो रही है कि मंदिर-मस्जिद, हिन्दुस्तान-पाकिस्तान, मॉब लिंचिंग और तीन तलाक के मुद्दे तो होंगे ही. लेकिन इस बार मुसलमान शिक्षा, नौकरी और सत्ता में हिस्सेदारी को लेकर ज्यादा फिक्रमंद दिख रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गड़बड़ा न जाए गणित

एसपी-बीएसपी गठबंधन ने जिन मुस्लिम बहुल सीटों पर दलित-मुस्लिम गणित को ध्यान में रखकर उम्मीदवार उतारे हैं. उन सीटों पर कांग्रेस गठबंधन का गणित बिगाड़ सकती है. पश्चिमी यूपी की चार ऐसी लोकसभा सीटें हैं, जहां कांग्रेस के मुस्लिम उम्मीदवार, गठबंधन की उम्मीदों पर पानी फेर सकते हैं.

सहारनपुर, अमरोहा, मुरादाबाद और बिजनौर में मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारकर कांग्रेस ने गठबंधन को अपनी ताकत का एहसास करा दिया है.

1. सहारनपुर

सहारनपुर लोकसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है. इस सीट पर 42 फीसदी मुस्लिम वोटरों को अपने पाले में करने के लिए कांग्रेस और एसपी-बीएसपी गठबंधन के बीच टक्कर हो सकती है.

इस सीट पर एसपी-बीएसपी गठबंधन ने हाजी फजलुर्रहमान और कांग्रेस ने इमरान मसूद को चुनाव मैदान में उतारा है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद भी इमरान मसूद को 34 फीसदी वोट मिले थे. वहीं, हाजी फजलुर्रहमान का भी क्षेत्र में अच्छा खासा प्रभाव है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. अमरोहा

इस सीट पर एसपी-बीएसपी गठबंधन ने कुंवर दानिश अली और कांग्रेस ने राशिद अल्वी को चुनाव मैदान में उतारा है. दोनों नेता जाना पहचाना चेहरा हैं. अमरोहा में 40 फीसदी आबादी मुसलमानों की है.

लिहाजा, इस बड़े वोट बैंक को साधने के लिए एसबी-बीएसपी गठबंधन और कांग्रेस के बीच जंग तय है. ऐसे में इन दोनों की लड़ाई, बीजेपी उम्मीदवार को फायदा पहुंचा सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. बिजनौर

इस सीट पर एसपी-बीएसपी गठबंधन ने मलूक नागर और कांग्रेस ने मायावती के करीबी रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी को चुनाव मैदान में उतारा है. इस संसदीय क्षेत्र में करीब 43 फीसदी मुस्लिम आबादी है.

कांग्रेस को उम्मीद है कि नसीमुद्दीन के चुनाव लड़ने से मुस्लिम वोटरों का बड़ा तबका गठबंधन के उम्मीदवार के बजाय नसीमुद्दीन को वोट करेगा.

4. मुरादाबाद

इस सीट पर अब तक हुए 17 चुनावों में से 11 बार मुस्लिम उम्मीदवारों ने बाजी मारी है. जाहिर, है कि इस सीट पर हार-जीत तय करने के लिए मुस्लिम बड़ा फैक्टर है.

एसपी-बीएसी गठबंधन ने इस सीट पर अब तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है, लेकिन कांग्रेस ने चुनौती देने के लिए शायर इमरान प्रतापगढ़ी को चुनावी जंग में उतार दिया है. मुरादाबाद में 47.12 फीसदी आबादी मुस्लिम है. ऐसे में ये तय है कि इस सीट पर गठबंधन और कांग्रेस के बीच मुस्लिम वोटों के लिए कड़ा मुकाबला होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बहरहाल, लोकसभा चुनाव 2019 में मुस्लिम एक बार फिर सियासी दलों के नूर-ए-नजर बनते दिख रहे हैं. लेकिन 23 मई की तारीख बताएगी, कि इस सियासी खेल में मुसलमान किसका फायदा कराएंगे और किसका नुकसान?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×