लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले महाराष्ट्र बीजेपी में जोरदार इनकमिंग हो रही है. कांग्रेस हो या एनसीपी दोनों ही पार्टियों के कई नेता बिना झिझक अपने हाथो में बीजेपी का कमल लेते दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में सुजय विखे और रणजीत सिंह मोहिते पाटिल बीजेपी में शामिल हुए थे और अब बीएमसी में कांग्रेस के पूर्व नेता विपक्ष प्रवीण छेड़ा शुक्रवार को घर वापसी करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए.
प्रवीण छेड़ा के अलावा एनसीपी की नाशिक जिले की बड़ी नेता भारती पवार भी एनसीपी से नाता तोड़ते हुए, बीजेपी में शामिल हो गई हैं. भारती ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी की विकास की राजनीति से प्रभावित हैं और इसी लिए वे बीजेपी में आईं हैं.
प्रवीण छेड़ा को नॉर्थ-ईस्ट सीट से उतार सकती है बीजेपी
मुंबई नॉर्थ-ईस्ट सीट से बीजेपी सांसद किरीट सोमैया को दोबारा उम्मीदवार बनाए जाने पर सस्पेंस बना हुआ है. ऐसे में प्रवीण छेड़ा की बीजेपी में घर वापसी के बाद राजनीतिक गलियारों में इस बात की अटकलें तेज हो गई हैं, कि पार्टी नॉर्थ-ईस्ट सीट से उन्हें उम्मीदवार बना सकती है.
दरअसल, शिवसेना लगातार सोमैया का विरोध करती रही है, इसी वजह से बीजेपी शायद कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है. ऐसे में पार्टी प्रवीण छेड़ा को अपना उमीदवार बना सकती है. प्रवीण छेड़ा का नॉर्थ-ईस्ट लोकसभा क्षेत्र में अच्छा खासा प्रभाव है और नॉन कंट्रोवर्सियल होने की वजह से इसका फायदा बीजेपी को होगा, वहीं शिवसेना भी इस नए नाम पर विरोध नहीं कर सकेगी. हालांकि, किरीट सोमैया की उम्मीदवारी को लेकर फिलहाल महाराष्ट्र बीजेपी का कोई बड़ा नेता कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
किरीट सोमैया से क्यों नाराज हैं शिवसैनिक ?
बीएमसी चुनाव के वक्त जब बीजेपी और शिवसेना एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में थे, उस वक्त बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने शिवसेना पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि बीएमसी में माफियाराज और भ्रष्टाचार का बोलबाला है. इतना ही नहीं उन्होंने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को भी माफियाराज के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया था. इसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं और किरीट सोमैया के बीच हाथापाई भी हो चुकी है.
सवाल ये है बीजेपी के लिए लड़ने वाले किरीट सोमैया का अगर टिकट कटता है तो क्या पार्टी के लिए सार्वजनिक तौर पर लड़ने वाले कार्यकर्ता और नेता इसके बाद विपक्ष पर हमला बोलेंगे? किरीट सोमैया का टिकट कटने से कार्यकर्ताओं में क्या संदेश जाएगा?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)