ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव 2019: यूपी में BJP को 40 सीट मिलेगी या 25 से भी नीचे रहेगी?

उत्तर प्रदेश में बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रहा है एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन

Updated
चुनाव
6 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वाराणसी में 26 अप्रैल को मीडिया के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की “बातचीत” एक छोटी सी बाइट से थोड़ी ज्यादा थी. उस छोटी सी बातचीत में उन्होंने ऐसा संकेत दिया, जो राजनीतिक रूप से काफी महत्त्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा, “कुछ लोग ऐसी हवा बना रहे हैं कि मोदी जीतने जा रहे हैं, इसलिए वोट देने की जरूरत नहीं है. कृपया ऐसे लोगों की न सुनें. देश को मजबूत बनाने के लिए वोट जरूर दें.”

ये बयान काफी कुछ उनकी उस खीझ को दर्शाता है, जो बीजेपी कार्यकर्ताओं में कम होते उत्साह के कारण है, और जिसके कारण कई लोग मतदान से दूर रह सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस स्टोरी को सुनने के लिए क्लिक करें

0

क्या कहता है पहले तीन चरणों का आकलन

पहले तीन चरण के आकलन बताते हैं कि कम से कम राजनीतिक रूप से महत्त्वपूर्ण उत्तर प्रदेश को लेकर ये डर सही साबित हो सकता है.

Anthro.ai, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर उत्तर प्रदेश में वोटिंग के रुझान का आकलन कर रहा है, दूसरे चरण के मतदान के बाद लिखा, “मतदाताओं के एक समूह ने 2014 में मोदी को वोट दिया, लेकिन इस बार बीजेपी को वोट नहीं दे रहा है... वोटरों का ये वर्ग घर में रहना पसंद कर रहा है और मतदान से उदासीन है.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश में अब तक 26 सीटों पर मतदान हो चुका है, जिनमें अधिकांश पश्चिमी उत्तर प्रदेश और रोहिलखंड में हैं. 2014 लोकसभा चुनाव में इनमें से 23 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी, जिसमें कई सीटों पर पार्टी भारी अंतर से विजयी हुई थी.

ज्यादातर विश्लेषकों का मानना है कि इन सीटों पर बीजेपी को नुकसान हो सकता है और समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के महागठबंधन को भारी फायदा हो सकता है. लेकिन किस हद तक नुकसान होगा, इस विषय पर दो मत हैं: एक है पारंपरिक और दूसरा है ताजा आकलन.

इस मैप में जिन 26 सीटों पर मतदान हुए हैं, उन्हें हमने पांच वर्गों में बांटा है:

  1. जिन सीटों पर बीजेपी आगे है
  2. जिन सीटों पर बीजेपी को थोड़ी बढ़त है
  3. जिन सीटों पर महागठबंधन आगे है
  4. जिन सीटों पर महागठबंधन को थोड़ी बढ़त है
  5. जिन सीटों पर बेहद नजदीकी मुकाबला है और ये कहना कठिन है कि किसे बढ़त हासिल है

इनमें कई सीटों को लेकर और उत्तर प्रदेश में वोटिंग ट्रेंड को देखते हुए दो अलग-अलग मतों के विश्लेषकों के आकलन अलग-अलग हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पारंपरिक आकलन

Chanakyya.com के राजनीतिक आंकड़ों के विश्लेषक पार्था दास के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में पहले तीन चरणों में जिन 26 सीटों पर मतदान हुए हैं, उनमें महागठबंधन 16 सीटों पर, जबकि बीजेपी 10 सीटों पर जीत सकती है.

नवभारत टाइम्स के पॉलिटिकल एडिटर नदीम ने हर चरण के मतदान के बाद अपना पूर्वानुमान बताया है और थोड़ी-बहुत ऊंच-नीच के बाद काफी हद तक उनका आकलन भी दास के आकलन के बराबर है. कुछ अन्य विश्लेषकों के मुताबिक, महागठबंधन को इनमें 13 सीटों पर जीत मिल रही है. अगर हम मैप पर गौर करें तो पारम्परिक आकलन के मुताबिक, महागठबंधन हरे रंग में रंगी सभी सीटें जीत सकता है, जहां वो काफी आगे है, जबकि दो सीटों पर भी उसे थोड़ी बढ़त मिली हुई है.

इस पारंपरिक विश्लेषण में भी बीजेपी को 10 सीटों का नुकसान और महागठबंधन को 10 सीटों का फायदा है.

संख्या के अलावा पारंपरिक आकलन निम्न कारणों पर आधारित है:

  1. पहले तीन चरण में महागठबंधन को मुख्य रूप से अंकगणितीय फायदा है. जिन सीटों पर चार में से दो पर समर्थन आधार महागठबंधन के पक्ष में हैं वहां उसे निर्णायक बढ़त हासिल है. ये समर्थन आधार हैं – मुस्लिम, जाटव, जाट और यादव वोटर. जिन सीटों पर महागठबंधन को निर्णायक बढ़त मिल रही है, वो हैं – कैराना, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, नगीना, अमरोहा, सम्भल, फिरोजाबाद, बदायूं, रामपुर और मैनपुरी.
  2. जिन सीटों पर सवर्णों की संख्या अधिक है और मुस्लिम वोटर कम हैं, वहां बीजेपी की पकड़ मजबूत बनी हुई है, जैसे आगरा, फतेहपुर, सिकरी, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर और हाथरस.
  3. बीजेपी को नुकसान महागठबंधन के अंकगणित के कारण है, न कि बीजेपी के खिलाफ कोई लहर है.
  4. बीजेपी को न सिर्फ सवर्णों का, बल्कि गैर-यादव ओबीसी और गैर-जाटव दलितों का भी समर्थन प्राप्त है.
  5. सामाजिक गुटों के गठबंधन से फायदा के अलावा महागठबंधन को उन सीटों पर नुकसान हो सकता है, जहां कांग्रेस ने मुस्लिम उम्मीदवार खड़े किये हैं, जैसे, सहारनपुर और मुरादाबाद.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ताजा आकलन

हालांकि, ताजा आकलन के मुताबिक, राज्य में बीजेपी का सफाया हो सकता है. 23 अप्रैल को तीसरे दौर के मतदान के बाद, Anthro.ai के आकलन के मुताबिक-

“तीसरे दौर में हम उत्तर प्रदेश में बीजेपी को एक भी सीट जीतते हुए नहीं पा रहे हैं. वास्तव में चार सीटों पर कड़ा मुकाबला हो सकता है – आंवला, बरेली, एटा और पीलीभीत. इन चार में से 2 सीटों पर बीजेपी जीत सकती है. अन्य सभी सीटों पर गठबंधन उम्मीदवारों की विजय हो रही है.”

इस आकलन के मुताबिक, SP-BS-RLD गठबंधन मैप में दिखाए गए न सिर्फ सभी 13 सीटों पर जीत हासिल कर रहा है, बल्कि नजदीकी मुकाबलों वाली सभी पांच सीटों पर भी जीत रहा है. हो सकता है कि जहां बीजेपी को बढ़त बताई जा रही है, उन सीटों पर भी जीत हासिल कर ले. मोटा-मोटी महागठबंधन के खाते में 26 में से 20 सीट जा रहे हैं, जो संकेत देता है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी का लगभग सफाया होने जा रहा है.

एक बार फिर संख्या को अलग कर दें, तो इस पूर्वानुमान का निम्नलिखित आधार है:

  • महागठबंधन के सहयोगियों में वोटों के ट्रान्सफर पूरी तरह हुए हैं, विशेषकर दलित, यादव, जाट और मुस्लिम वोटरों के बीच एकजुटता इसका कारण है.
  • महागठबंधन ने जीतने की संभावना के संकेत दिये हैं, जिससे कई ढुलमुल वोट उसके पक्ष में चले गए हैं.
  • पूरे उत्तर प्रदेश में महागठबंधन के पक्ष में मुस्लिम वोट एकजुट हुआ है. यहां तक कि उन सीटों पर भी, जहां कांग्रेस ने मुस्लिम उम्मीदवार खड़े किये हैं.
  • महागठबंधन की जीत न सिर्फ मुस्लिम, जाटव, यादव और जाट समर्थन के कारण हो रही है, बल्कि बीजेपी के खिलाफ भी लहर है.

Anthro.ai इस रुझान को चुनावों से इतर देखता है और इसे “comradery of oppressed classes” की संज्ञा दी है.

“SP-BSP के युवा समर्थक एक-दूसरे को अलग सामाजिक गुटों की तरह नहीं देख रहे, बल्कि वोटों का पूरी तरह ट्रान्सफर हो रहा है, जो 10 या 15 साल पहले संभव नहीं था. इसका कारण गठबंधन के जीत की सोच हावी होना है.”

“मुस्लिम वोटर इस बात से सहमत हैं कि गठबंधन के उम्मीदवार सबसे बेहतर हैं. उत्तर प्रदेश में ये नई राजनीतिक सच्चाई की ओर इशारा कर रहा है, जिसमें योगी आदित्यनाथ पर उनके सवर्ण आधार के कारण संदेह बढ़ता जा रहा है.”

एक और दिलचस्प आंकड़ा CVoter ट्रैकर ने उपलब्ध कराया है. इसके मुताबिक, उत्तर प्रदेश में करीब 13 फीसदी वोटर बीएसपी सुप्रीमो मायावती को अगले प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. मायावती जाटव समुदाय की हैं, जिनकी आबादी उत्तर प्रदेश में 6 फीसदी है. शेष 7 फीसदी समर्थन दूसरे समुदाय से मिल रहा है. ये समर्थन मुस्लिम और गैर-जाटव दलितों का हो सकता है. अगर गैर-जाटव दलित बीएसपी को समर्थन देते हैं, तो ये बीजेपी के लिए नुकसानदेह है, जिसे 2014 लोकसभा चुनाव और 2017 विधानसभा चुनाव में इस वर्ग का समर्थन मिला था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दो पूर्वानुमान

हालांकि, दोनों मत बीजेपी के नुकसान की भविष्यवाणी कर रहे हैं, लेकिन नुकसान के कारणों को लेकर भारी मतभेद है. पारंपरिक विश्लेषकों का कहना है कि महागठबंधन बनने के कारण बीजेपी को कुछ सीटों का नुकसान हो रहा है. इसका अर्थ है कि बीजेपी और SP-BSP-RLD गठजोड़ दोनों ही लगभग 35-40 सीटों पर कब्जा करेंगे, जबकि कांग्रेस के खाते में 3-4 सीट जाएंगी.

हालांकि, अगर वास्तव में अल्पसंख्यक और दलित समुदाय भारी संख्या में महागठबंधन के समर्थन में एकजुट हो जाते हैं, साथ ही बीजेपी विरोधी हवा बह निकलती है, तो इसका अर्थ है कि बीजेपी विशेषकर बड़े शहरों में सिर्फ अपने कुछ मजबूत सीटों पर ही कब्जा जमा पाएगी. इसका मतलब ये है कि पार्टी की सीट 25 या 20 से भी कम हो सकती है. इस आकलन के मुताबिक, महागठबंधन 50 का आंकड़ा पार कर सकता है.

NDA, जिसने 2014 में उत्तर प्रदेश में 73 सीटें जीती थीं, की शुरुआत 35 सीटों के नुकसान से हो रही है, और हालात बदतर हुए राज्य में बीजेपी को 50 सीटों का नुकसान हो सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×