ADVERTISEMENTREMOVE AD

चिदंबरम बोले- कमजोर हुआ मोदी-शाह का डर, EC लगा सकता है फटकार

पी चिदंबरम ने पीएम मोदी को क्लीन चिट दिए जाने पर चुनाव आयोग पर कसा तंज

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि पीएम मोदी और अमित शाह का डर अब कमजोर पड़ता दिख रहा है. चिदंबरम ने चुनाव आयोग में पीएम मोदी और शाह के खिलाफ शिकायतों का जिक्र करते हुए ये बात कही. उन्होंने ये भी उम्मीद जताई है कि चुनाव आयोग 19 मई तक पीएम मोदी और शाह को फटकार लगा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव आयोग पर भी निशाना

चिदंबरम ने ट्विटर पर लिखते हुए चुनाव आयोग को भी लपेटे में लिया. उन्होंने आयोग पर तंज कसते हुए कहा, 'आखिरकार चुनाव आयोग के एक सदस्य द्वारा मोदी-शाह के भाषणों में गलती पकड़ने और अन्य दो सदस्यों के फैसले से असंतोष दिखाने से, चुनाव आयोग में कुछ जान पड़ती दिखाई दी है'.

चुनाव आयोग ने पीएम मोदी के भाषणों पर उन्हें क्लीन चिट दे दी है. लेकिन कुछ मामले ऐसे थे, जिनमें कुछ सदस्यों ने क्लीन चिट दिए जाने पर आपत्ति जताई थी. इन मामलों में फैसला लेने की जिम्मेदारी चीफ इलेक्शन कमिश्नर सुनील अरोड़ा सहित दो इलेक्शन कमिश्नरों अशोक लवासा और सुशील चंद्र के पास थी

मोदी-शाह को फटकार लगा सकता है चुनाव आयोग

चिदंबरम ने अपने दूसरे ट्वीट में भी चुनाव आयोग को घेरा. उन्होंने तंज भरे अंदाज में पीएम मोदी और शाह को फटकार लगाने की बात कही. चिदंबरम ने लिखा, '6, 12 और 19 मई वाले चरण के निकट आते आते, चुनाव आयोग वास्तव में श्री मोदी और श्री शाह को फटकार लगा सकता है. इसका मतलब है कि मोदी-शाह का डर आखिरकार कमजोर पड़ रहा है.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी-शाह के डर से बाहर आए मीडिया

कांग्रेस नेता चिदंबरम ने लगे हाथों मीडिया को भी लपेट लिया. उन्होंने मीडिया पर मोदी शाह के डर में काम करने का आरोप लगाया और उम्मीद जताई कि मीडिया भी स्वतंत्र रूप से काम करेगा. उन्होंने लिखा, 'मुझे उम्मीद है कि अन्य संस्थान और मीडिया भी मोदी-शाह के डर से बाहर आएंगे और अपनी स्वतंत्रता के साथ काम करेंगे.' इससे पहले भी कांग्रेस के कई नेता मीडिया और अन्य संस्थानों पर सवाल उठा चुके हैं. कांग्रेस आरोप लगाती आई है कि सत्तारूढ़ बीजेपी संस्थाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी को क्लीनचिट

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पीएम मोदी के 5 भाषणों की शिकायत की थी. इनमें वर्धा (1 अप्रैल), नांदेड़ (6 अप्रैल), लातूर (9 अप्रैल), पाटन (21 अप्रैल) और बाड़मेर (21 अप्रैल) में दिए गए भाषण शामिल थे. पार्टी का आरोप था कि पीएम मोदी ने इन भाषणों में चुनाव आयोग के निर्देशों और आचार संहिता का उल्लंघन किया था. लेकिन इनमें से चार मामलों में चुनाव आयोग पीएम मोदी को क्लीन चिट दे चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×