ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका गांधी नहीं लड़ेंगी वाराणसी से चुनाव, अजय राय को मिला टिकट

कांग्रेस ने वाराणसी लोकसभा सीट से अजय राज को दिया टिकट

Updated
चुनाव
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ेंगी. कांग्रेस ने वाराणसी से अपने लोकसभा उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. वाराणसी से अजय राय कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार होंगे. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि प्रियंका गांधी वाराणसी से पीएम मोदी को टक्कर देंगी. इसके लिए कई बार प्रियंका गांधी से भी सवाल किए गए थे. लेकिन अब कांग्रेस ने गोरखपुर और वाराणसी के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कयासों पर लगा विराम

प्रियंका गांधी की वाराणसी से उम्मीदवारी को लेकर पिछले काफी दिनों से कयास लगाए जा रहे थे. जिनमें कहा जा रहा था कि कांग्रेस इस लोकसभा चुनाव में प्रियंका को पीएम मोदी के सामने खड़ा कर सकती है. प्रियंका गांधी से भी कई बार इस बारे में सवाल पूछे गए थे.

प्रियंका ने कहा था कि मुझे राहुल गांधी अगर चुनाव लड़ने के लिए कहते हैं तो मैं तैयार हूं. पार्टी अध्यक्ष चुनाव लड़ने के लिए कहते हैं तो मुझे खुशी होगी, इसके बाद से प्रियंका के वाराणसी से चुनाव लड़ने की खबरें तेज हुई थीं

राहुल गांधी ने दिए थे संकेत

पत्रकारों ने राहुल गांधी से पूछा कि क्या आपकी बहन, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी में उम्मीदवार बनने जा रही हैं? तो राहुल का जवाब था कि- ‘मैं आपको संदेह में छोड़ दूंगा. सस्पेंस हमेशा एक बुरी चीज नहीं है! आगे राहुल गांधी ने जवाब दिया कि प्रियंका के वाराणसी से चुनाव लड़ने के खबर की ना मैं पुष्टि कर रहा हूं ना ही खंडन कर रहा हूं.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोरखपुर और वाराणसी सीट पर उतारे उम्मीदवार

कांग्रेस ने वाराणसी के साथ गोरखपुर सीट पर भी अपने उम्मीदवार की घोषणा की है. जहां अजय राज को पीएम मोदी के सामने वाराणसी से टिकट दिया गया है, वहीं गोरखपुर से मधुसूदन तिवारी को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है. गोरखपुर से बीजेपी ने रवि किशन को टिकट दिया है.

कांग्रेस ने वाराणसी लोकसभा सीट से अजय राज को दिया टिकट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×