ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका गांधी ने वायनाड में भाई राहुल के लिए की इमोशनल अपील

प्रियंका ने ट्वीट कर वायनाड के लोगों से की राहुल के लिए अपील 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राहुल गांधी ने केरल के वायनाड से अपना नामांकन दाखिल कर लिया है. इस दौरान उनके साथ उनकी बहन और पूर्वी यूपी की कमान संभाल रहीं प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं. लेकिन नामांकन के ठीक बाद प्रियंका ने राहुल गांधी का जिक्र करते हुए एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने वायनाड के लोगों से राहुल का खयाल रखने की अपील की. इस ट्वीट में उन्होंने राहुल को अपना भाई, अपना दोस्त और एक निडर इंसान बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निराश नहीं करेंगे राहुल

प्रियंका गांधी ने राहुल के नामांकन के बाद वायनाड के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो आपको निराश नहीं करेंगे. प्रियंका ने राहुल गांधी की नामांकन भरते हुए एक फोटो शेयर की. जिसमें उन्होंने लिखा, 'मेरा भाई, मेरा सबसे सच्चा दोस्त और सबसे निडर व्यक्ति जिसे मैं जानती हूं. वायनाड उनका खयाल रखना, वो आपको निराश नहीं होने देंगे'.

नामांकन के बाद प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने वायनाड में दो किलोमीटर लंबा एक रोड शो भी किया. प्रियंका और राहुल के समर्थन के लिए यहां उनके सैकड़ों समर्थक और पहुंचे थे. काफी लंबे समय से कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल के साउथ से लड़ने की मांग कर रहे थे

यूपी में जिम्मेदारी के बाद फ्रंट फुट पर प्रियंका

प्रियंका गांधी को पूर्वी यूपी की कमान मिलते ही वो लगातार पार्टी के लिए प्रचार में जुटी हैं. लखनऊ में रोड शो से शुरुआत कर उन्होंने अपने चुनावी सफर की शुरुआत की. इसके बाद प्रियंका ने गंगा यात्रा कर यूपी के लोगों की समस्याएं जानीं और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. अब साउथ में राहुल के नामांकन भरने के दौरान भी प्रियंका मौजूद रहीं. इसकी एक वजह ये भी है कि कांग्रेस साउथ में भी पार्टी को एक नई मजबूती देना चाहती है.

प्रियंका गांधी के यूपी कांग्रेस की कमान संभालते ही राज्य में कमजोर होती पार्टी को एक नई ताकत मिली. उन्होंने यहां जमीनी कार्यकर्ताओं को मजूबत करने का काम किया. अब यूपी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में प्रियंका के आने से नया जोश है और लोकसभा चुनाव सहित आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में भी जुट चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×