ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका के बाद राहुल का संदेश, ‘फर्जी एग्जिट पोल से न हों निराश’

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए जारी किया संदेश

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

चुनाव नतीजों से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए एक संदेश जारी किया है. इस संदेश में राहुल ने एग्जिट पोल का भी जिक्र किया. राहुल ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि अगले 24 घंटे हमारे लिए काफी जरूरी हैं. उन्होंने एग्जिट पोल को फर्जी बताते हुए कार्यकर्ताओं को निराश न होने की सलाह दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल ने किया ट्वीट

राहुल गांधी ने ट्विटर पर कार्यकर्ताओं के लिए ये मैसेज जारी किया है. राहुल ने लिखा, "कांग्रेस पार्टी के प्रिय कार्यकर्ताओं ,अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण हैं. सतर्क और चौकन्ना रहें. डरें नहीं. आप सत्य के लिए लड़ रहे हैं. फर्जी एग्जिट पोल के दुष्प्रचार से निराश न हो. खुद पर और कांग्रेस पार्टी पर विश्वास रखें, आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी."

चुनाव नतीजों से पहले अलग-अलग एजेंसियों और न्यूज चैनलों ने अपने एग्जिट पोल के जरिए चुनाव के संभावित नतीजे बताए. ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता नजर आ रहा है. बीजेपी नेताओं ने जिसका जश्न भी मनाना शुरू कर दिया है 

राहुल गांधी की तरफ से एग्जिट पोल पर पहली बार कोई रिएक्शन सामने आया है. हालांकि चुनाव खत्म होने के बाद उन्होंने चुनाव आयोग पर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने एक ट्वीट करते हुए नमो टीवी और पीएम मोदी के केदारनाथ-बद्रीनाथ दौरे का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था, 'चुनावी बॉन्ड और ईवीएम से लेकर चुनाव के कार्यक्रम में छेड़छाड़ तक, नमो टीवी, मोदी जी की आर्मी और अब केदारनाथ के नाटक तक चुनाव आयोग का मिस्टर मोदी और उनके गैंग के प्रति समर्पण सारे देशवासियों के सामने जाहिर है. चुनाव आयोग का डर और सम्मान अब खत्म हो चुका है.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका ने जारी किया था ऑडियो मैसेज

राहुल गांधी ने एग्जिट पोल के तुरंत बाद कोई रिएक्शन नहीं दिया था, लेकिन उनकी बहन प्रियंका गांधी ने एग्जिट पोल के बाद कार्यर्ताओं के नाम एक संदेश जारी किया. प्रियंका ने एक ऑडियो मैसेज जारी करते हुए कार्यकर्ताओं को स्ट्रॉन्ग रूम में डटे रहने की सलाह दी थी. इस मैसेज में प्रियंका ने कहा था, 'प्यारे कार्यकर्ता बहनों और भाइयों अफवाहों और एग्जिट पोल से हिम्मत मत हारिए. ये आपका हौसला तोड़ने के लिए फैलाई जा रही हैं. इस बीच आपकी सावधानी और भी महत्वपूर्ण बनती है. स्ट्रॉन्ग रूम और काउंटिंग सेंटर में डटे रहिए और चौकन्ने रहिए. हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी मेहनत और आपकी मेहनत फल लाएगी.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×