ADVERTISEMENTREMOVE AD

योग करते सेना के डॉग पर राहुल गांधी का ट्वीट, भड़के ट्विटर यूजर्स

राहुल गांधी ने योग दिवस पर सेना की डॉग यूनिट की फोटो शेयर की थी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पांचवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भारत समेत पूरी दुनिया में सेलिब्रेट किया गया. तमाम बड़ी हस्तियों ने इस मौके पर अपनी योग करते हुए फोटो शेयर की, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मौके पर एक अबूझ मैसेज लिखा. सेना की डॉग यूनिट की योगा की दो फोटो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, 'न्यू इंडिया.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ये साफ नहीं है कि उनका ये ट्वीट किसी का मजाक उड़ा रहा था या नहीं, लेकिन बेंगलुरु दक्षिण बीजेपी के नए सांसद तेजस्वी सूर्या ने उन पर फौरन हमला बोला.

तेजस्वी सूर्या ने लिखा, 'उन्होंने हमारी सेना का अपमान किया है, हमारे बहादुर जवान, शानदार डॉग यूनिट, योग की परंपरा और हमारे देश का अपमान किया है.'

राहुल गांधी ने जो फोटो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की हैं, उन्हें सबसे पहले डिफेंस के प्रवक्ता ने अपने अकाउंट पर शेयर किया था. उन्होंने लिखा था, 'योग दिवस 2019 के लिए योग करती सेना की डॉग यूनिट.'

ट्विटर पर आलोचना

थोड़ी देर में ही राहुल गांधी का ट्वीट वायरल हो गया, और परेश रावल से लेकर संबित पात्रा तक ने इस पोस्ट के लिए उन पर हमला बोला.

गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए लिखा, ‘कांग्रेस का मतलब नेगेटिविटी. आज उनकी नेगेटिविटी ट्रिपल तलाक के सपोर्ट में साफ दिखी. और अब, उन्होंने योग दिवस और हमारी सेना का मजाक उड़ाया.’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, ‘जब कोई बार-बार हमारी सेना का अपमान करता है तो यही प्रार्थना की जा सकती है कि हे भगवान सद्बुद्धि दे!’

बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने लिखा, 'नया इंडिया बेशक, लेकिन सेम/शेम राहुल.. भारत, उसकी परंपरा और सेना का अपमान किया.. राहुल गांधी जी, हर डॉग केवल पिद्दी नहीं होता जो सिर्फ गांधी परिवार के लिए ट्वीट करे. ये सिर्फ डॉग नहीं हैं सर, ये हमारे देश के लिए लड़ने वाले हैं. उन्हें सलाम है.'

सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के इस ट्वीट की काफी आलोचना हो रही है. नेताओं से लेकर आम लोगों ने उनके ट्वीट पर प्रतिक्रियाएं दी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×