यूपी(UP) में विधानसभा चुनावों की तारीख नजदीक आ रही है.सभी पार्टीयां अपनी-अपनी तैयारियां जोर-सोर से कर रही है. इस बीच सत्ता में रहने वाली पार्टी बीजेपी अपनी जीत दौहराना चाहेगी, तो वहीं सपा, कांग्रेस और बीएसपी जैसे दल भी सत्ता में आने की पुर जोर कोशिस कर रहे है.
इन सब के बीच डालते हैं नजर उत्तर प्रदेश में सोमवार, 18 जनवरी को चुनाव से जुड़ी पांच बड़ी खबरों पर
यूपी में सरकार महिला विरोधी- प्रियंका गांधी
कोरोना के चलते लगे प्रतिबंधों के कारण कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार को वर्चुअली जनता से संवाद किया. इस बीच उन्होंने मंगलवार को यूपी की जनता से बातचीत की.एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उनकी प्राथमिकता होगी कि यूपी में रोजगार, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दें.
वहीं, एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि नकारात्मक बात करने से राजनीति मजबूत होती है और देश कमजोर होता है. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने महिलाओं की भागीदारी को नकारा है, सरकार महिला विरोधी है.
मथुरा में टिकट न मिलने पर फूट-फूट कर रोए बीजेपी नेता एस के शर्मा
पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी नेता एस के शर्मा ने पार्टी की तरफ से टिकट न मिलने पर बीजेपी से नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया. एसके शर्मा ने कहा कि जिस पार्टी को अपना सब कुछ दिया, उसने टिकट देते समय भेदभाव किया .अपनी बात रखते समय बीजेपी नेता भावुक हुए और रोने लगे. जिसके बाद उनके सहयोगियों ने उन्हें चुप कराया.
मथुरा के मांट विधान सभा सीट से एस के शर्मा ने अपनी दावेदारी की पेश की थी.अंतिम समय में भाजपा ने उनका टिकट काट दिया. टिकट काटे जाने से नाराज समर्थकों ने भाजपा के जिला कार्यालय पर जमकर हंगामा किया. वहीं, भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा भी दे दिया है
बीजेपी से पीछा छुड़ाना 1947 से बड़ी आजादी - महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को पीडीपी के आदिवासी युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में विधानसभा चुनाव हो रहे है.इसलिए बीजेपी औरंगजेब और बाबर को याद कर रही है. आज, हमें बीजेपी से पीछा छुड़ाने का एक मौका मिला है. यह भारत की 1947 की आजादी से बड़ी आजादी होगी क्योंकि बीजेपी देश को बांटने पर तुली हैं.
एजेंसियों के सर्वे में बन रही है बीजेपी की सरकार
यूपी चुनाव को लेकर अब तक 7 एजेंसियां चुनावी सर्वे कर चुकी हैं. इनमें से छह ने अपने सर्वे के मुताबिक बताया है कि बीजेपी यूपी में एक बार फिर सरकार बनाने में कामयाब होगी, तो वहीं एक एजेंसी ने अपने सर्वे में बताया कि राज्य में एसपी की सरकार बनने जा रही है.
अखिलेश यादव का नया दांव
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने राज्य के लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री देने का ऐलान किया है. अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनकी पार्टी की यूपी में सरकार बनी तो लोगों को बिजली मुफ्त दी जाएगी. अखिलेश ने चुनाव से ठीक पहले बड़ा दांव खेला है. पूरी खबर पढ़े यहां
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)