ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका के वाराणसी से लड़ने पर बोले वाड्रा - पार्टी कहे तो तैयार

क्या पीएम मोदी को चुनावी चुनौती देने वाराणसी जा रही हैं प्रियंका गांधी वाड्रा?

Published
चुनाव
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में ये जता दिया है कि प्रियंका वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा से जब पत्रकार ने पूछा कि क्या प्रियंका गांधी वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी? तो इसके जवाब में वाड्रा ने कहा, ‘‘पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसके लिए पूरी मेहनत से लड़ेंगे और काम पूरा करेंगे. हालांकि, इसपर आखिरी फैसला पार्टी करेगी.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD
प्रियंका गांधी जब से सक्रिय राजनीति का हिस्सा बनी हैं और पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान उनको सौंपी गई है, तब से राजनीतिक गलियारों में उनके चुनाव लड़ने की बात हो रही है. कांग्रेस कार्यकर्ता भी वक्त-वक्त पर प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की मांग करते रहते हैं.

पीएम मोदी को टक्कर देंगी प्रियंका?

अभी तक अटकलें ही लगाए जा रही हैं कि वाराणसी से पीएम मोदी को टक्कर देने के लिए प्रियंका मैदान में आ सकती हैं. कांग्रेस या प्रियंका गांधी की ओर से इस बारे में कोई बात नहीं कही गई है. कांग्रेस ने अभी तक वाराणसी सीट पर अपने कैंडिडेट की घोषणा नहीं की है. ऐसा माना जा रहा है कि महागठबंधन के रुख से भी कांग्रेस कैंडिडेट का फैसला होगा.

संभावना जताई जा रही है कि महागठबंधन, रायबरेली और अमेठी सीट की तरह वाराणसी में भी कांग्रेस का समर्थन कर सकता है. इन दोनों ही सीटों पर कांग्रेस कैंडिडेट के खिलाफ महागठबंधन ने कैंडिडेट खड़े नहीं किए हैं.

2014 के चुनाव में वाराणसी सीट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को 3.37 लाख के भारी अंतर से हराया था. कांग्रेस कैंडिडेट अजय राय को उस चुनाव में महज 75,614 वोट मिले थे. बता दें कि प्रियंका गांधी खुद अजय राय के प्रचार के लिए वाराणसी गई थीं.

ये भी देखें:

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×