ADVERTISEMENTREMOVE AD

आदित्य ठाकरे लड़ सकते हैं चुनाव, युवा सेना ने की CM बनाने की मांग

आदित्य ठाकरे को चुनावी मैदान में उतारने की चर्चा हुई शुरू

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव में बीजेपी और एनडीए को मिली बड़ी जीत के बाद अब एनडीए के सभी दलों को एक बड़ा बूस्ट मिल चुका है. इसीलिए लोकसभा चुनाव के बाद अब नजरें विधानसभा चुनावों पर टिकी हैं. महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अभी से माहौल गरम करने की कोशिश शुरू हो चुकी है. अब उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को चुनावी मैदान में उतरने की मांग की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

युवा सेना ने उठाई मांग

शिवसेना के यूथ विंग युवा सेना ने आदित्य ठाकरे के चुनाव लड़ने की बात कही है. युवा सेना के महासचिव वरुण सरदेसाई ने आदित्य से मिलकर आने वाले विधानसभा चुनाव में बतौर शिवसेना उम्मीदवार लड़ने की बात कही. उन्होंने इसके बारे में एक इंस्टाग्राम पोस्ट भी शेयर की. जिसमें आदित्य को लेकर लिखा गया है कि यही समय है महाराष्ट्र आपका इंतजार कर रहा है.

शिवसेना की यूथ विंग ने आदित्य के न सिर्फ चुनाव लड़ने की बात कही है, बल्कि कहा है कि आदित्य में महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम या सीएम बनने की भी काबिलियत है. उनका कहना है कि अगली बीजेपी-शिवसेना सरकार में आदित्य डिप्टी सीएम हो सकते हैं 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरदेसाई का कहना है कि आदित्य ठाकरे ने चुनाव लड़ने के उनके प्रस्ताव पर कोई भी पॉजिटिव रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार भी नहीं किया. इसका मतलब कुछ ही महीनों बाद होने वाले चुनावों में आदित्य ठाकरे चुनाव लड़ने का मन बना सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी से मिले थे आदित्य

आदित्य ठाकरे पिछले काफी समय से पॉलिटिक्स में एक्टिव नजर आ रहे हैं. जूनियर ठाकरे को लोकसभा चुनाव के दौरान भी बड़े मंचों पर देखा गया. इसके अलावा एग्जिट पोल के बाद पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुलाई गई एनडीए दलों की बैठक में भी आदित्य ठाकरे अपने पिता के साथ नजर आए. उन्होंने पीएम मोदी से भी मुलाकात की. राजनीतिक में उनकी इसी सक्रियता को देखते हुए उनके चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×