ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुमराह, शाकुंतलम से छिपकली तक...अप्रैल में धमाल मचाने आ रहीं ये बड़ी फिल्में

Films Releasing in April 2023: सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' 24 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अप्रैल 2023 में ऐश्वर्या राय, आदित्य रॉय कपूर से लेकर सलमान खान तक धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सबसे पहले 7 अप्रैल को आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'गुमराह' रिलीज होगी. हालांकि इस दिन दो और बड़ी फिल्में रिलीज होगी. इसके बाद 24 अप्रैल को दबंग एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' दस्तक देगी. तो आइये जानते हैं अप्रैल के महीने में रिलीज होने वाली साउथ से लेकर बॉलीवुड की बिग बजट फिल्मों के बारे में

ADVERTISEMENTREMOVE AD

16 अगस्त, 1947 (August 16, 1947)

प्यार, साहस और देशभक्ति से भरपूर एनएस पोनकुमार की फिल्म '16 अगस्त, 1947' 7 अप्रैल, 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज की जाएगी. बता दें कि फिल्म '16 अगस्त, 1947' भारतीय गांव पर आधारित है, जहां एक आदमी ब्रिटिश शासकों के खिलाफ आवाज उठाने का फैसला करता है, जिसके बाद उग्र क्रांति शुरू हो जाती है. इस फिल्म में गौतम कार्तिक और नवोदित रेवती लीड रोल में हैं. जबकि  एनएस पोनकुमार और एआर मुरुगादौस ने इसे निर्देशित किया है.

गुमराह (Gumraah)

आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'गुमराह' 7 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जो तमिल फिल्म 'थडम' का हिंदी रीमेक है. वहीं इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर अहम किरदार में हैं और इस फिल्म में आदित्य का डबल रोल देखने को मिलेगा. वहीं मृणाल एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रही हैं.

छिपकली (Chhipkali)

बॉलीवुड एक्टर यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) की फिल्म 'छिपकली' 17 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. बता दें कि ये फिल्म प्रसिद्ध लेखक विनोद घोसाल की किताब छायाजपॉन पर आधारित है. इस फिल्म में यशपाल शर्मा, योगेश भारद्वाज और तनिष्ठा विश्वास लीड रोल में हैं. जबकि फिल्म के निर्माता मीमो और सर्वेश कश्यप हैं.

शाकुंतलम (Shaakuntalam)

सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म 'शाकुंतलम' का भी दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. कई बार इस फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन हो चुकी हैं. हालांकि अब ये फिल्म 14 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें कि कालिदास के एक लोकप्रिय नाटक अभिज्ञान शाकुंतलम पर आधारित ये एक भारतीय तेलुगू भाषा की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है, जिसे गुनशेखर ने लिखा और निर्देशित किया है. इस फिल्म में सामंथा शकुंतला की भूमिका में और देव मोहन पुरु वंश के राजा दुष्यंत के किरदार में नजर आएंगे. वहीं सामंथा रुथ प्रभु के अलावा इस फिल्म में मोहन बाबू, जिशु सेनगुप्ता, मधु, गौतमी, अदिति बालन और अनन्या नागल्ला भी नजर आएंगे.

ट्रेलर यहां देखें-

किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)

बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' भी इस साल 24 अप्रैल को रिलीज होगी. सलमान खान के अलावा इस फिल्म में जगपति बाबू, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम और वेंकटेश दग्गुबाती नजर आएंगे. इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस शहनाज गिल और पलक तिवारी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है. वहीं फिल्म में राम चरण का भी केमियो रोल देखने को मिलेगा. 

पोन्नियिन सेल्वन 2 (Ponniyin Selvan:2)

डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' पिछले साल 30 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. अब फैंस इस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 'पोन्नियिन सेलवन 2' में एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और विक्रम लीड रोल में हैं. 'पीएस 1' और 'पीएस 2' तमिल उपन्यास पोन्नियिन सेल्वन' आधारित है, जिसे कल्किकृष्णमूर्ति ने लिखा था. ये फिल्म 28 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक होगी. 

बता दें कि 'पीएस 1' अब तक की तमिल फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से अधिक की कमाई की थी, वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 450 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×