ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: दीपिका का पेरिस ट्रिप रद्द,‘एक विलेन’ के सीक्वल में दिशा

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दीपिका ने कोरोना के मद्देनजर रद्द किया पेरिस फैशन वीक का दौरा

दीपिका पादुकोण ने कोरोनावायरस संक्रमण के मद्देनजर चल रहे पेरिस फैशन वीक में शामिल होने की अपनी योजना रद्द कर दी है. दीपिका को लक्जरी फैशन हाउस लूई वीटॉन ने पेरिस फैशन वीक में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा था, जो 3 मार्च तक चलने वाली है. हालांकि हाल-फिलहाल में कोरोनावायरस के बढ़ते मामले के मद्देनजर दीपिका ने अपनी यात्रा रद्द कर दी.

दीपिका के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, "दीपिका पादुकोण चल रहे पेरिस फैशन वीक के अंतगर्त लूई वीटॉन के फैशन वीक 2020 शो में भाग लेने के लिए फ्रांस जाने वाली थीं, हालांकि फ्रांस में कोरोनावायरस के हालिया हालात को देखते हुए उन्होंने अपनी यात्रा रद्द कर दी." दीपिका को फिल्म '83' में बड़े पर्दे पर देखा जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ ने शेयर की 'अमर अकबर एंथोनी' की फोटो

महानायक अमिताभ बच्चन ने सोमवार को अपनी आइकॉनिक फिल्म 'अमर अकबर एंथोनी' की एक पुरानी ग्रुप फोटो शेयर की है. फोटो के साथ बिग बी ने लिखा, "अमर अकबर एंथोनी का मुहुर्त".. फोटो में दाएं से मनमोहन देसाई जी, सिर झुकाए खड़े अमिताभ बच्चन, परवीन बाबी जी, शबाना आजमी, नीतू सिंह, विनोद खन्ना, धरम जी, जो कि तालियां बजा रहे हैं. केवल एक शहर मुंबई के 25 सिनेमाघरों में 25 सप्ताह तक चलने वाली फिल्म..बाकी देश के बारे में कल्पना कीजिए."

उनकी यह पोस्ट वायरल होते ही उनके फैन्स ने इस फिल्म के दुर्लभ फोटो, डायलॉग और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने शुरू कर दिए.

एक यूजर ने लिखा, "हिन्दी सिनेमा के वो सुनहरे दिन, मनमोहन जी ने कमाल की स्टार कास्ट को एक साथ लाया, एंथोनी भाई इसे कोई नहीं भूलेगा." एक पोस्ट में इसे शानदार फिल्म बताते हुए यूजर ने कहा कि जब भी मौका मिलता है, वो यह फिल्म देखने का मौका नहीं छोड़ते. एक यूजर ने लिखा, "एक फिल्म जिसे कई पीढ़ियों ने देखा और अब भी ये एक क्लासिक बॉलीवुड फिल्म है."

दिशा पटानी 'एक विलेन' का सीक्वल में आने को तैयार

दिशा पटानी अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए बड़ी स्क्रीन पर एक्शन से भरपूर फिल्म करने के लिए तैयार हैं. वह 'एक विलेन फिल्म का सीक्वल करने जा रही हैं. कथित तौर पर दिशा, आदित्य रॉय कपूर और जॉन अब्राहिम के साथ यह प्रोजेक्ट करने जा रही हैं. फिल्म को मोहित सूरी निर्देशित करेंगे. मोहित ने कहा, "दिशा पहली हीरोइन हैं जो मेरे पास आईं और बोलीं, मैं एक्शन करना चाहती हूं, लोगों को मारना चाहती हूं जैसे फिल्मों में हीरो करते हैं."

फिल्म में दिशा के किरदार के बारे में मोहित ने कहा कि यह दिशा के लिए एक्शन फ्रेंचाइजी की तरह है. एक विलेन 2014 में रिलीज हुई थी, जो एक एक्शन थ्रिलर और ट्रैजिक लव स्टोरी पर आधारित फिल्म थी, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख ने बतौर कलाकार काम किया था.

वहीं, दिशा की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'मलंग' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. वह 'बागी 3' में एक खास डांस नंबर करती हुई नजर आएंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'सूर्यवंशी' के ट्रेलर में नजर आया धमाकेदार एक्शन

बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सूर्यवंशी' का ट्रेलर आखिरकार सोमवार को जारी कर दिया गया. ट्रेलर में देखा जा सकता है कि मुंबई को आतंकी हमलों से बचाने के लिए अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और अजय देवगन एक साथ आ रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर को देख कर लग रहा है कि इसमें खूब, एक्शन, ड्रामा, भावनाएं और हंसी मजाक है. वहीं फिल्म में धार्मिक एकता को भी दिखाया गया है.

फिल्म में अक्षय ने एटीएस अधिकारी वीर सूर्यवंशी का किरदार निभाया है, जो मुंबई हमले को लेकर आतंकवादियों के साजिश को नाकाम करने की कोशिश में हैं. वहीं अजय और रणवीर फिल्म में अपने पुराने पुलिस किरदार को ही दोहरा रहे हैं.

एक सीनमें अक्षय बोल रहे हैं, "मुंबई पुलिस पासपोर्ट पर धर्म देख कर गोली नहीं चलाती, क्रिमिनल रिकॉर्ड देख कर ठोकती है." वहीं कटरीना कैफ फिल्म में वीर सूर्यवंशी की पत्नी का किरदार निभा रही है. यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होने वाली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

माही गिल फिर से अनुराग कश्यप के साथ काम करना चाहती हैं

बॉलीवुड अभिनेत्री माही गिल ने एक बार फिर से फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के साथ काम करने की इच्छा जताई है. साल 2009 में आई कश्यप की नए युग की 'देवदास' (देव-डी) की मॉडर्न पारो का किरदार अदा कर शोहरत पाने वाली माही ने कहा कि वह उनके साथ फिर से काम करना तो चाहती हैं लेकिन यह बात बताने को लेकर वह इंट्रोवर्ट हैं. माही ने कहा-

“अगर मैं इसका विश्लेषण करती हूं, तो यह आपको अजीब लग सकता है. मैं इंट्रोवर्ट हूं, जो खुद को दर्शाने के लिए ज्यादा पीआर एक्सरसाइज नहीं करती. इस वक्त लोग असली काम से अधिक पीआर पर फोकस करते हैं. वहीं मैं काम को लेकर उत्साहित हूं. अभिनेत्री होते हुए यह एक अजीब संयोजन है.”

उन्होंने आगे कहा, "चाहे मैं कोई भी काम करके कुछ भी कर लूं. कितनी भी फिल्म और प्रोजेक्ट्स कर लूं, मुझे प्रसिद्धि फिल्म 'डेव डी' से मिली. मैं एक फिल्म मेकर के तौर पर अनुराग कश्यप की बहुत बड़ी फैन रही हूं और भविष्य में उनके साथ काम करने की इच्छा रखती हूं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×