ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: ‘साहो’ की बंपर कमाई, ‘दबंग 3’ कब रिलीज करेंगे सलमान?

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

'साहो' ने पांच दिन में कमाए 350 करोड़ रुपये

तेलुगू एक्टर प्रभास की नई फिल्म 'साहो' ने अपनी रिलीज के महज पांच दिनों के अंदर ही 350 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. ऐसे में फिल्म के निर्माताओं ने 'इंडियाज बिगेस्ट ब्लॉकबस्टर ऑफ द ईयर' टैगलाइन के साथ एक नए पोस्टर को रिलीज किया है. इस फिल्म के हिंदी संस्करण ने पांच दिनों में 102 करोड़ रुपये की कमाई की है.
ट्रेड स्पेशलिस्ट रमेश बाला ने ट्विटर पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, "साहो 350 करोड़ प्लस पांच दिन के अंदर."

‘साहो’ के हिंदी वर्जन के बारे में बाला ने ट्वीट किया, “साहो हिंदी ने पूरे भारत में 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया. मंगलवार को इसने करीब 8 करोड़ रुपये की कमाई की. पांच दिनों में कुल कमाई 102 करोड़ रुपये है. बाहुबली 1 और 2 के बाद 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली यह प्रभास की तीसरी फिल्म है.”

बता दें कि 'साहो' को तेलुगू, तमिल और हिंदी में एक साथ शूट किया गया है. फिल्म में प्रभास के अलावा श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश, मुरली शर्मा, चंकी पांडे और जैकी श्रॉफ भी खास भूमिकाओं में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या साल 2020 के ईद में 'दबंग 3' रिलीज करेंगे सलमान?

सलमान खान कैंप के सूत्रों की माने तो सुपरस्टार अब गंभीरता से अपने होम प्रोड्क्शन 'दबंग 3' की रिलीज को साल 2020 के ईद तक पोस्टपोन करने पर विचार कर रहे हैं. जहां तक बात अब तक की है तो यह फिल्म 20 दिसंबर, 2019 को रिलीज होने के लिए तैयार है. 'किक 2' के निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें कहा गया है कि उनकी फिल्म को अगले साल ईद पर रिलीज करने की तैयारी की जा रही है. सलमान ने हाल ही में एक ट्वीट कर अपने फैन्स को ईद पर फिर से अपनी किसी फिल्म का तोहफा देने का वायदा किया था, लेकिन सलमान के लिए अब विकल्प धीरे-धीरे कम होते जा रहे हैं. सूत्र ने कहा, "यह एक गंभीर मुद्दा है जिस पर 'दबंग 3' के निर्देशक प्रभु देवा को विचार करने को कहा गया है."

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ के 2020 के ईद पर रिलीज होने की बात की जा रही थी. फिल्म में सलमान खान और आलिया भट्ट हैं. हालांकि अब यह फिल्म डिले हो गई है. इस बीच सलमान ने एक ट्वीट कर अपने फैंस से कहा, “इतना मत सोचना मेरे बारे में, दिल में आता हूं..और ईद पे भी.” यह साल 2014 के ईद पर आई सलमान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘किक’ का डायलॉग है जो कुछ इस तरह से है : मेरे बारे में इतना मत सोचना, दिल में आता हूं, समझ में नहीं.

अब सलमान के इस ट्वीट के बाद लोग इस बात का अंदेशा लगाने लगे कि सलमान शायद 2020 के ईद में 'किक 2' के रिलीज करने की बात कर रहे हैं. सलमान ने अपने फैंस को अगले साल ईद में थिएटर पर आने का वायदा किया है और ऐसे में सलमान दुविधाओं में फंसे हुए हैं. आखिरकार, भाई के इज्जत का सवाल है और सलमान ने अपनी फिल्म 'वांटेड' में कहा ही था कि "एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी, तो फिर मैं खुद की भी नहीं सुनता."

ये भी पढ़ें - जब गणपति विसर्जन पर जमकर थिरके सलमान खान...

0

सारा ने शेयर की पुरानी तस्वीर, फैन्स बोले- 'ये सारा नहीं, ढेर सारा'

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने बुधवार को अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की और इस तस्वीर के साथ सारा के कैप्शन को देखकर लोग उनके मुरीद बन गए. इस तस्वीर में सारा का वजन काफी बढ़ा हुआ लग रहा है और वह अपनी मां अमृता सिंह को गले लगाते नजर आ रही हैं. सारा ने इसके कैप्शन में लिखा, "थ्रोबैक टू वेन आई कुड नॉट बी थ्रोन (थ्रोबैक जब मुझे उठाया या फेंका नहीं जा सकता था). ब्यूटी इन ब्लैक."

सारा को आखिरी बार 'सिम्बा' में देखा गया था और फिलहाल वह इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आजकल 2' की रिलीज की तैयारी कर रही हैं. इस फिल्म में वह कार्तिक आर्यन के साथ काम करते नजर आएंगी. इसके साथ ही सारा डेविड धवन की फिल्म 'कुली नंबर वन' की रीमेक की भी शूटिंग में व्यस्त हैं. सारा की इस तस्वीर पर कार्तिक आर्यन ने कमेंट करते हुए लिखा, "यह लड़की सारा अली की तरह दिखती है." एक यूजर ने लिखा, "ये सारा नहीं, ढेर सारा है"

ये भी पढ़ें - सारा अली खान ने मनाई गणेश चतुर्थी, शुरू हो गई ‘धार्मिक’ ट्रोलिंग

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगी श्रीदेवी की मूर्ति

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी के वैक्स स्टैच्यु का अनावरण सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में बुधवार को हुआ. इस समारोह में श्रीदेवी के पति बोनी कपूर व उनकी बेटियां जाह्न्वी कपूर और खुशी कपूर शामिल हुईं. इस स्टैच्यु को साल 1987 में आई सुपरहिट फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के मशहूर गाने 'हवा हवाई' में श्रीदेवी के लुक के आधार पर बनाया गया. एक फैन द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में बोनी इस मौके पर स्पीच देते नजर आ रहे हैं. श्रीदेवी के बारे में बात करते-करते एक पल के लिए बोनी टूट जाते हैं. श्रीदेवी और बोनी कपूर ने दो दशक से ज्यादा समय तक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिताई.

इस स्टैच्यु के अनावरण से कुछ दिन पहले बोनी ने ट्वीट किया था : “श्रीदेवी न केवल सिर्फ हमारे दिलों में हैं बल्कि उनके लाखों फैन्स के दिलों में भी सदा के लिए हैं. 4 सितंबर, 2019 को मैडम तुसाद सिंगापुर में उनके वैक्स स्टैच्यु के अनावरण का बेसब्री से इंतजार है.”

सुपरस्टार श्रीदेवी ने 80 के दशक में बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर राज किया. साल 2018 में 24 फरवरी के दिन दुबई के होटल के बाथटब में दुर्घटनावश डूबने से उनका निधन हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फैन्स बोले- रानू मंडल को लेकर लता मंगेशकर को विनम्रता दिखानी चाहिए थी

दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने अभी कुछ समय पहले इंटरनेट सनसनी बनीं रानू मंडल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें 'ऑरिजिनल बनने' की नसीहत दे डाली. लता मंगेशकर द्वारा रानू को कही गई ये बात उनके कुछ फैन्स को नहीं भाया और लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया कि वह इस बात को थोड़े विनम्र अंदाज में भी कह सकती थीं. एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, "इतनी बड़ी सुपरस्टार और इतनी अविनम्र."
किसी दूसरे यूजर ने लिखा, "एक गरीब औरत अपने जीवनयापन के लिए रेलवे स्टेशन पर गाना गाती थीं. आश्चर्यजनक ढंग से उनकी आवाज को सोशल मीडिया पर लोगों ने नोटिस किया और वह स्टार बन गईं. लता जी और अधिक विनम्र होकर उनकी तारीफ और मदद कर सकती थीं. 'नकल करने' की यह बात नजरअंदाज की जा सकती थी."

एक यूजर ने लता मंगेशकर की इन बातों से असहमति जताते हुए उनके शब्दों को ‘कठोर’ कहा.

पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर द्वारा गाया गाना 'एक प्यार का नगमा है' को गाकर रानू मंडल रातोंरात इंटरनेट पर छा गईं, उन्हें हिमेश रेशमिया ने गाने का ब्रेक भी दिया और अब तक वह हिमेश के साथ तीन गाना रिकॉर्ड कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें - कश्मीर पर बोले ऋषि कपूर- ‘वहां जो भी हो रहा है, अच्छा होगा’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×