ADVERTISEMENTREMOVE AD

तूफान पर बॉलीवुड स्टार्स का संदेश, अक्षय बोले- डरे नहीं डटे रहें

मुंबई में आने वाले तूफान को लेकर बॉलीवुड स्टार्स भी परेशान है.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई में आने वाले तूफान को लेकर बॉलीवुड स्टार्स भी परेशान है. शिल्पा शेट्ठी, माधुरी दीक्षित और प्रियंका चोपड़ा ने भी मुंबई पर आने वाली इस आफत को लेकर चिंता जताई है और लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी है.बता दें कि महाराष्ट्र और गुजरात में चक्रवाती तूफान निसर्ग आज दस्तक देने वाला है. जो इन राज्यों में काफी तबाही मचा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर करते हुए लोगों से अपील की है कि घर से बाहर ना निकलें और अपनी सुरक्षा खुद करें. वहीं अक्षय ने लोगों को तूफान से बचने के कई टिप्स भी दिए हैं.

वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्ठी ने भी लोगों को तूफान से बचकर रहने की सलाह दी है.

प्रियंका चोपड़ा भले ही देश में नहीं है, लेकिन अपने देश को लोगों के हालात और उनके लोगों कि उन्हें हमेशा फिक्र रहती है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है-

साइक्लोन निसर्ग मेरे प्यारी होम सिटी मुंबई जहां मेरे भाई और मां को मिलाकर 20 मिलियन से अधिक लोग रहते हैं के रास्ते में है. मुंबई ने 1891 के बाद से इतना गंभीर तूफान नहीं आया है, और ऐसे समय में जब दुनिया इतनी हताश है, यह विशेष रूप से विनाशकारी हो सकता है.

IMD के मुताबिक निसर्ग तूफान गंभीर चक्रवाती तूफान बन गया है. हवा की रफ्तार 100-120 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी, पूरे रायगढ़, मुंंबई, ठाणे, पालघर में भारी से भारी बारिश की संभावना है. आज दोपहर 1-3 बजे के बीच ये अलीबाग के दक्षिण में टकराएगा.

आज मुंबई, रायगढ़, पालघर और ठाणे में तूफानी हवाओं की स्पीड 120 प्रति किमी घंटे पहुंच सकती है. पालघर के केलवा गांव में एनडीआरएफ की टीम तैनात है, आज दोपहर तक इस इलाके में भारी बारिश का अनुमान है.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र-गुजरात में आ रहा है तूफान, ट्रेन-फ्लाइट रद्द

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×