ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम बाढ़ पीड़ितों को अमिताभ ने दिए 51 लाख रुपये

अक्षय कुमार के बाद अब बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी असम बाढ़ पीड़ितों के लिए सामने आए हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अक्षय कुमार के बाद अब अमिताभ बच्चन भी असम बाढ़ पीड़ितों के लिए सामने आए हैं. अमिताभ ने बाढ़ पीड़ितों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपए दान दिए हैं. यही नहीं अमिताभ ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से असम बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद की गुहार लगाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अमिताभ का इस आर्थिक मदद के लिए शुक्रिया अदा किया है. मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, "हम अमिताभ बच्चन जी की मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपए दान करने की प्रशंसा करते हैं. यह आपका बड़प्पन है और लोगों की देखभाल करने का तरीका है. असम के लोगों की तरफ से आपके सपोर्ट के लिए आपका धन्यवाद."

अक्षय कुमार ने काजीरंगा पार्क और असम में बाढ़ आने के बाद दोनों मुख्यमंत्री राहत कोष को एक-एक करोड़ रुपए का दान किया. अक्षय ने 17 जुलाई को ट्विट किया था कि, "असम में बाढ़ की तबाही जानकर बहुत दुख हुआ. बाढ़ से इंसान, जानवर सब प्रभावित हैं और उनको सकंट की इस घड़ी में मदद की जरुरत है. मैं सीएम रिलीफ फंड और काजीरंगा पार्क बचाव दोनों को एक-एक करोड़ रुपए दान करना चाहूंगा."

अक्षय ने लोगों से पीड़ितों की मदद के लिए अपील की है. उन्होंने आगे लिखा, "सभी से योगदान करने की अपील करता हूं." फिल्ममेकर रीमा दास ने भी एक लाख रुपए दान किए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम राज्य डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के एक अधिकारी ने कहा कि सोमवार दोपहर तक आई बाढ़ के कारण 46.28 लाख लोगों के साथ 4,175 गांव प्रभावित हुए हैं, जबकि 90,000 हेक्टेयर के करीब किसानों की जमीन डूब गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×