ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाह के बयान पर अनुपम खेर का पलटवार-आपने निराशा में गुजार दी जिंदगी

नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू में अनुपम खेर को ‘जोकर’ कहा था

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने नसीरुद्दीन शाह के उस बयान पर जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने खेर को जोकर बताया था. अनुपम खेर ने एक वीडियो में कहा कि उन्होंने नसीरुद्दीन शाह की कभी बुराई नहीं की, लेकिन अब उन्हें कुछ बातें कहना चाहते हैं. बता दें कि नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू में अनुपम खेर को जोकर बताते हुए कहा था कि उन्हें सीरियसली लेने की जरूरत नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘मेरे बारे में आपका दिया हुआ इंटरव्यू देखा, आपने मेरी तारीफ में कुछ बातें कहीं कि मैं जोकर हूं, मुझे सीरियसली नहीं लेना चाहिए, ये मेरे खून में है और वगैरह-वगैरह. इस तारीफ के लिए शुक्रिया, लेकिन मैं आपको और आपकी बातों को सीरियसली नहीं लेता. हालांकि मैंने कभी भी आपकी बुराई नहीं की, आपको भला-बुरा नहीं कहा. लेकिन अब जरूर कहना चाहूंगा कि इतनी कामयाबी मिलने के बावजूद आपने अपनी पूरी जिंदगी फ्रस्ट्रेशन में गुजारी है.
अनुपम खेर, एक्टर

“पदार्थों के सेवन की वजह से सही-गलत का अंतर नहीं पता”

अनुपम खेर ने शाह पर हमला बोलते हुए आगे कहा-

‘अगर आप दिलीप कुमार साहब, अमिताभ बच्चन साहब, राजेश खन्ना साहब, शाहरुख खान और विराट कोहली की आलोचना कर सकते हैं, तो मुझे यकीन है कि मैं अच्छे लोगों के साथ हूं. और इनमें से, किसी ने भी आपके बयान को सीरियसली नहीं लिया, क्योंकि हम सब जानते हैं कि ये आप नहीं, बल्कि बरसों से आप जिन पदार्थों का सेवन करते हैं, उनकी वजह से क्या सही है और क्या गलत है, आपको इसका अंतर ही नहीं पता लगता. मेरी बुराई कर के अगर आप एक-दो दिन के लिए सुर्खियों में आते हैं, तो मैं आपको ये खुशी भेंट करता हूं.’
अनुपम खेर, एक्टर

आगे नसीरुद्दीन शाह पर कटाक्ष करते हुए अनुपम खेर ने कहा, ‘और आप जानते हैं, मेरे खून में क्या है, मेरे खून में है हिंदुस्तान... इसको समझ जाइए बस.’

0

‘अनुपम खेर जोकर हैं’

सरकार को समर्थन करने वाले एक्टर्स पर नसीरुद्दीन शाह ने The Wire को दिए इंटरव्यू में कहा था कि ये सितारे विरोध करने वालों से कम हैं. उन्होंने कहा था, ‘वो ट्विटर पर हैं, मैं नहीं हूं. मुझे लगता है कि उन्हें इस बात को लेकर अपना मन बना लेना चाहिए कि वो किसमें यकीन रखते हैं. अनुपम खेर काफी वोकल हैं. मुझे नहीं लगता कि उन्हें सीरियसली लेने की जरूरत है.’

‘वो जोकर हैं. NSD और FTII में खेर के समय के कितने लोग उनके चापलूस होने की बात बता सकते हैं. ये उनके खून में है, वो इसका कुछ नहीं कर सकते.’
नसीरुद्दीन शाह, एक्टर

इस इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने विवादित नागरिकता कानून से लेकर दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने तक पर अपने विचार रखे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×