ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्टिकल 370 पर बोल एक बार फिर निशाने पर आ गए अनुराग कश्यप

कश्यप ने लिखा कि वो आर्टिकल 370 के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकते, लेकिन जिस तरह से ये हुआ वो तरीका गलत था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले की फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने आलोचना की है. बिना किसी का नाम लिए कश्यप ने लिखा कि एक आदमी को लगता है कि वो जानता है कि 120 करोड़ लोगों के लिए क्या सही है और इसे लागू करने के लिए उसके पास पावर भी है. अनुराग कश्यप का ये ट्वीट सीधा-सीधा पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ इशारा कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार, 5 अगस्त को राज्यसभा में प्रस्ताव पेश कर जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने की घोषणा की.

अनुराग कश्यप का ये ट्वीट कुछ ट्विटर यूजर्स को पसंद नहीं आया और फिल्ममेकर इस कारण ट्रोल हो गए.

कई यूजर्स ने लिखा कि ये फैसला किसी एक आदमी ने नहीं, बल्कि जनता की चुनी सरकार ने किया है. एक ने लिखा, ‘जिसकी आप बात कर रहे हैं वो लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित पीएम है, जिसके पास बहुमत है. उन्होंने आर्टिकल 370 हटाने की बात अपने घोषणापत्र में भी की थी. जनता को उनका आइडिया पसंद आया और लोगों ने उन्हें वोट किया.’

एक यूजर ने अनुराग कश्यप को जवाब देते हुए लिखा, ‘उस शख्स को लाखों भारतीयों ने इंडिया का प्रतिनिधि करने के लिए चुना है. अगर आपको लोकतंत्र समझ नहीं आता, तो भाषण मत दीजिए.’

‘तरीका गलत था’

पहले ट्वीट पर आलोचना होने पर अनुराग कश्यप ने आगे लिखा कि वो आर्टिकल 370 के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकते, लेकिन जिस तरह से ये हुआ वो तरीका गलत था. उन्होंने लिखा कि वो अभी तक समझ नहीं पाए हैं कि आर्टिकल 370 का हटना सही था या नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिर हो गए ट्रोल

सोशल मीडिया यूजर्स ने अनुराग से कहा कि अगर उन्हें इस बारे में ज्यादा नहीं मालूम, तो उन्हें इस तरह से ट्वीट नहीं करना चाहिए था.

राष्ट्रपति की मंजूरी से जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का प्रस्ताव पेश हुआ. साथ ही अब ये एक राज्य की बजाय केंद्र शासित प्रदेश होगा. वहीं लद्दाख दूसरा केंद्र शासित प्रदेश होगा. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा होगी, लेकिन लद्दाख में विधानसभा नहीं होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×