ADVERTISEMENTREMOVE AD

Avengers:Endgame,पूरी रात चलेगा शो, एक हफ्ते तक नहीं बंद होंगे हॉल

भारत में फिल्म के टिकट बुकिंग 21 अप्रैल को शुरू हुई थी और इसके कुछ ही घंटों में सभी टिकटें बुक हो गईं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इस साल की सबसे बड़ी फिल्म 'Avengers: Endgame' की रिलीज डेट करीब आ रही है, लोगों को बेसब्री बढ़ती जा रही है. टिकट बुकिंग की होड़ मची है. फैंस का उत्साह देखते हुए सिनेमा घर के मालिकों ने इस फिल्म को 24 घंटे दिखाने का फैसला किया है. आमतौर पर किसी भी हॉल का आखिरी शो 12 बजे का होता है, लेकिन फैंस के क्रेज को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रात भर शो चलाने की मंजूरी भी ले ली गई. करीब एक हफ्ते ये फिल्म फैंस आधी रात को भी जाकर देख सकते हैं. फिलहाल नाइट शेड्यूल की प्लानिंग की जा रही है. भारत में पहली बार किसी फिल्म के लिए रात भर देखी जा सकेगी. 

भारत में फिल्म के टिकट बुकिंग 21 अप्रैल को शुरू हुई थी और इसके कुछ ही घंटों में सभी टिकटें बुक हो गईं.ऑनलाइन टिकट बुकिंग वेबसाइट BookMyShow के मुताबिक ‘Avengers: Endgame’ 24 घंटों में 10 लाख बेचने वाली पहली फिल्म बन गई है. अमेरिका में टिकट के लाखों में बिकने की खबर पहले ही आ चुकी है. इससे फिल्म को लेकर फैंस की दीवानगी साफ पता चल रही है.

ये भी पढ़ें- Avengers: Endgame ने बनाया रिकॉर्ड, 24 घंटे में 10 लाख टिकट बुक

लाखों में बिक रहीं Avengers: Endgame की टिकटें

Avengers: Endgame को लेकर ये दीवानगी दुनियाभर में देखी जा रही है. कुछ दिनों पहले जब अमेरिका में टिकट लाइव हुए, तब भी नजारा कुछ ऐसा ही था. जो फैंस फिल्म के टिकट बुक करने में सफल रहे, वो इसे ईबे वेबसाइट पर ज्यादा कीमत में बेच रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के टिकट को लोग 1 से 5 लाख तक के बीच बेचे जा रहे हैं.

MCU की 22वीं और Avengers सीरीज की आखिरी फिल्म Avengers: Endgame 26 अप्रैल को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें : Avengers: Endgame के लिए फैंस बेसब्र, निकाली अलग-अलग थ्योरी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×