ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: श्रीदेवी के निधन से सदमे में राखी, टाइगर-दिशा का भांगड़ा

दिल में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुए राजकुमार संतोषी. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंचतत्व में विलीन हुई श्रीदेवी, सोनम ने पोस्ट किया कपूर खानदान का मैसेज

बॉलीवुड एक्टर श्रीदेवी बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हो गईं.नम आखों से पति बोनी कपूर ने श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी. उनके निधन से अय्यप्पन और कपूर परिवार समेत देशभर में उनके फैंस को गहरा सदमा लगा है.

श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के बाद परिवार की ओर से एक बयान जारी कर प्रशंसकों के प्रति आभार जताया गया है. बयान में कहा गया है कि इस मुश्किल वक्त में प्रशंसकों और शुभचितंकों का प्यार ही था, जिसने हमारा ढांढस बांधे रखा. साथ ही परिवार की ओर से इसके लिए दुनियाभर के फैंस, मित्रजनों और समर्थकों का आभार जताया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुए राजकुमार संतोषी

मशहूर फिल्मकार राजकुमार संतोषी को नानावटी हॉस्प‍िटल में भर्ती कराया गया है. उन्हें हार्ट संबंधी परेशानी बताई जा रही है. कुछ ही घंटे पहले वे श्रीदेवी को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे.

बुधवार को सीने में तेज दर्द होने के बाद राजकुमार संतोषी को नानावटी हॉस्प‍िटल में भर्ती कराया गया .

यह भी पढ़ें: श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को स्वदेश भेजने में इस भारतीय ने की मदद

राजकुमार संतोषी ने अजब प्रेम की गजब कहानी, पुकार, लज्जा, चाइना गेट, घातक, बरसात, अंदाज अपना अपना जैसी फिल्में बनाई हैं.

0

श्रीदेवी के मौत से सदमे में राखी,कहा जीना नहीं चाहतीं

श्रीदेवी की मौत के बाद पूरे देश में शोक की लहर है बुधवार को उन्हें परिवार और फैंन ने अंतिम विदाई दी. ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने भी एक इमोशनल वीडियो शूट कर अपना दुख जताया. उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में राखी कह रही हैं कि वो अब जीना नहीं चाहती.

‘श्रीदेवी मैम, क्या हो गया आपको? आप क्यों चली गईं? आपके जैसा कोई नहीं है. कोई आपके जैसा एक्ट नहीं कर सकता, कोई आपके जैसा डांस नहीं कर सकता. अब मेरा जीने का दिल ही नहीं कर रहा है. क्यों चली गईं आप?’’

सोशल मीडिया पर वीडियो आते ही लोगों की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया आ रही है. कहीं लोग राखी को सपोर्ट कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उनका मजाक उड़ाया जा रहा है. राखी सावंत को जमकर ट्रोल किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'बागी 2' में टाइगर, दिशा पटानी का भांगड़ा

फिल्म 'बागी 2' के नए गाने में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी भांगड़ा करते नजर आएंगे. फिल्म के गाने 'मुंडिया तो बच के' में टाइगर और दिशा पटानी भांगड़ा कर रहे हैं.
पिछले महीने मुंबई के स्टूडियो में इस गाने को फिल्मा चुके अहमद खान ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, "हर कोई पंजाबी गानों को नया रूप दे रहा है और 'काला चश्मा', 'तेरी तो, तेरी तो, हमेशा याद सतावे' आदि जैसी गानों से पहले रिलीज हुआ 'मुंडिया तो बच के' पंजाबी गानों की शान रहा है. चूंकि मुझे भी एक गाने को रिक्रिएट करना था तो मैंने इस गाने को चुना.'

यह भी पढ़ें: श्रीदेवी का अंतिम संस्कार, बोनी कपूर ने लिखा ये इमोशनल लेटर

अहमद खान ने कहा, "हमने इस गाने की हुक लाइन को बरकरार रखा है और गिनी दीवान ने गीत के पंजाबी लिरिक्स को हिंदी में तब्दील किया है. संदीप शिरोडकर ने संगीत को रीमिक्स किया है और 'बिट पे बूटी' को कोरियोग्राफ कर चुके राहुल शेट्टी अब 'मुंडिया तो बच के' में टाइगर और दिशा के भांगड़ा मूव के साथ दर्शको का दिल जीतने के लिए तैयार है"फिल्म 30 मार्च 2018 को रिलीज होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के बाद अमिताभ ने किया ट्वीट

फिल्म इंडस्ट्री की मश्हूर एक्ट्रेस श्रीदेवी का अंतिम संस्कार बुधवार को किया गया. बॉलीवुड जगत और श्रीदेवी के फैंस और करीबी ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी. अंतिम संस्कार के बाद अमिताभ बच्चन ने श्रीदेवी को लेकर ट्वीट किया है, जिसका कनेक्शन जावेद अख्तर से भी है.

श्रीदेवी की अंतिम यात्रा में शामिल होकर और श्मसान पहुंचकर अंतिम विदाई देने वाले बॉलीवुड सितारों में अमिताभ बच्चन भी थे. इस ट्वीट में अमिताभ ने कैफी आजमी की एक शायरी को शेयर किया है.

रहने दो सदा देहर में आता नहीं कोई, तुम जैसे गये एेसे भी जाता नहीं कोई

इसके बाद अमिताभ आगे लिखते हैं कि, यह शायरी जावेद अख्तर ने उन्हें श्रीदेवी अंतिम संस्कार के वक्त सुनाई थी और यह कहा कि, इसे प्रसिद्ध डायरेक्टर गुरू दत्त के गुजरने के समय लिखा गया था जो कि आज के लिए भी सही साबित हो रही है.

बता दें कि, जिस रात श्रीदेवी के निधन की खबर आई, उससे करीब दो घंटे पहले अमिताभ ने एक ट्वीट किया था. उसमें उन्होंने लिखा था कि, न जाने क्यूं, एक अजीब सी घबराहट हो रही है. और जब श्रीदेवी को लेकर खबर आने लगी तो इस ट्वीट को इससे जोड़ा जाने लगा था.


(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×