जामिया छात्रों का ट्वीट लाइक करने पर अक्षय ने दी सफाई
नागरिकता कानून के विरोध में देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं, जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र भी इस कानून का विरोध कर रहे हैं. लेकिन इन तमाम विरोध प्रदर्शन के बीच अक्षय कुमार के एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी.
दरअसल अक्षय ने जामिया के छात्रों का एक ट्वीट लाइक किया, जिसके तुरंत बाद उन्होंने सफाई दी कि उनसे ये ट्वीट गलती से लाइक हो गया था.
अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'यह ट्वीट जामिया मिल्लिया के छात्रों के ट्वीट को 'लाइक' करने को लेकर है, यह गलती से हुआ था. मैं स्क्रॉल कर रहा था और गलती से बटन दब गया, जब मुझे इस बात का एहसास हुआ तो मैंने इस अनलाइक कर दिया. मैं किसी भी तरह से इस तरह की गतिविधियों का समर्थन नहीं करता हूं.'
दबंग 3 के प्रमोशन के लिए चेन्नई पहुंचे सलमान
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान उर्फ चुलबुल पांडेय ‘दबंग 3’ के प्रोमोशन के लिए चेन्नई पहुंचे, ये पहली बार है जब सलमान अपनी फिल्म का प्रमोशन साउथ इंडिया में कर रहे हैं. चेन्नई के बाद सलमान हैदराबाद और बेंगलुरू में भी दबंग 3 का प्रमोशन करेंगे.
ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में भी रिलीज किया जाएगा, इस लिहाज से निर्माताओं ने इसे साउथ इंडिया में प्रमोट करने का फैसला लिया है.
सलमान ने प्लेन से उतरने का एक वीडियो भी शेयर किया जिसमे उन्हें पूरी टीम के साथ देखा जा सकते हैं
'द व्हाइट टाइगर' की शूटिंग खत्म: प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव कि आने वाली नेटफ्लिक्स फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' की शूटिंग खत्म हो गई है. यह फिल्म 'द वाइट टाइगर' नाम की एक किताब पर आधारित है, जिसे लिखा है अरविंद अदिगा ने, इस किताब के लिए उन्हें 2008 का मैन बुकर अवॉर्ड दिया गया था.
दिल्ली में इसकी शूटिंग कर रही प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी, प्रियंका ने लिखा, "खुश भी थकी हुई भी, लेकिन शूटिंग खत्म होने को लेकर उत्साहित"
'तानाजी' से डेब्यू करने को लेकर रोमांचित इलाक्षी गुप्ता
'तानाजी : द अनसंग वारियर' से फिल्म में डेब्यू करने को लेकर इलाक्षी गुप्ता काफी रोमांचित हैं. इलाक्षी ने कहा, "मैं फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज की पत्नी सूर्याबाई का रोल कर रही हूं. वह काफी मजबूत महिला थीं. फिल्म सेट की सबसे अच्छी बात यह थी कि उससे वास्तविक युग का अहसास हो रहा था. वहां घूम रहा हर आदमी मराठा लुक में शाही कपड़ों में था. मुझे ऐसा लग रहा था की मैं सही में मराठा साम्राज्य में हूं.”
पायल रोहतगी को 8 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा
पायल रोहतगी को सोमवार को एक अदालत द्वारा 24 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. रोहतगी की गिरफ्तारी के बाद रविवार को अहमदाबाद से बूंदी लाया गया था. रोहतगी को अदालत में पेश किया गया जिसके बाद उन्हें आठ दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
बता दें कांग्रेस कार्यकर्ता चर्मेश शर्मा ने 10 अक्टूबर 2019 को रोहतगी के खिलाफ फेसबुक और ट्विटर पर नेहरू और उनके परिवार पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के बाद शिकायत दर्ज कराई थी.
एक वरिष्ठ वकीलों के मुताबिक दोषी पाए जाने पर रोहतगी को दो साल की कैद या जुर्माना हो सकता है. उन्होंने कहा कि यह एक गैर-जमानती अपराध है, जिस पर पुलिस द्वारा जमानत नहीं दी जा सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)