ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी:मोदी के किरदार में अनफिट लगे विवेक,आलोकनाथ ने तोड़ी चुप्पी

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

PM नरेंद्र मोदी की बायोपिक का पोस्टर रिलीज, विवेक ओबेरॉय को फैंस ने किया नापसंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक का पोस्टर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है. इस बायोपिक में पीएम मोदी की भूमिका बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय निभा रहे हैं. पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर अलग-अगल तरह की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं. एक तरफ जहां दर्शक इस बायोपिक को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी के किरदार में विवेक ओबेरॉय लोगों के गले नहीं उतर रहे हैं. लोगों का मानना है कि विवेक ओबरॉय की जगह परेश रावल पीएम मोदी के किरदार में ज्यादा फिट बैठते.

पीएम मोदी के बचपन से पीएम बनने का सफर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में पीएम मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का सफर दिखाया जाएगा. चाय की दुकान चलाने से लेकर, गुजरात के रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की कैंटीन में काम करने, राजनीति में एंट्री, गुजरात का सीएम बनने से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का सफर दिखाया जाएगा. फिल्म की शूटिंग भी गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में होगी. फिल्म की शूटिंग मार्च तक पूरी हो जाएगी और 2019 में ही रिलीज होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की बायोपिक का फर्स्ट लुक जारी, विवेक ओबरॉय लीड रोल में

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के ट्रेलर पर रोक की याचिका पर सुनवाई से हाईकोर्ट का इनकार

दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के ट्रेलर पर रोक की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता को कहा कि इस मामले में आप याचिका को जनहित याचिका में तब्दील करके डबल बेंच के सामने लगाएं.

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 
‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ 
(फोटो: Anupam Kher Twitter)

वकील अरुण मैत्री के जरिए महाजन द्वारा दायर याचिका में कहा गया था कि ट्रेलर ने आईपीसी की धारा 416 का उल्लंघन किया है. ट्रेलर में ना सिर्फ सिनेमेटोग्राफी एक्ट के रूल 38 का उल्लंघन किया गया है. बल्कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह जो जीवित पात्र हैं, उनसे बिना इजाजत लिए यह फिल्म बनाई गई है.

0

#MeToo: आरोपों पर पहली बार आलोक नाथ ने तोड़ी चुप्पी

MeToo के आरोपों में फसे आलोक नाथ को अग्रिम जमानत मिल गई है. राइटर और डायरेक्टर विनता नंदा ने उन पर रेप का आरोप लगाया था. लेकिन लंबे समय से खामोश आलोक नाथ ने अब चुप्पी तोड़ी है. आलोक ने कहा,

“कोर्ट और मेरे वकीलों ने मुझे अभी पूरी तरह से चुप रहने की सलाह दी है. वास्तव में, मैं पूरे समय शांत रहा हूं. हो सकता है, कुछ शब्द मेरे मुंह से गुस्से में निकल गए हों. मगर, मैं तीन महीने से पूरी तरह शांत रहा हूं.”
एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 
आलोक नाथ को दुष्कर्म मामले में अग्रिम जमानत

उन्होंने कहा, “मेरे लिए फिलहाल कोई कमेंट करना सही नहीं है. लेकिन हां, हमें अग्रिम जमानत मिल गई है, और हम इसके लिए बहुत आभारी हैं. जब भी मैं बोलने की स्थिति में होउंगा, मैं ईमानदारी से आपसे बात करूंगा.”

आलोक ने कहा कि उनका अगला कानूनी कदम अदालत के आदेश पर निर्भर करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब ऑनस्क्रीन भी रणवीर की वाइफ बनेंगी दीपिका! ये होगी फिल्म

बॉलीवुड के सबसे फेमस कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शादी के बाद पहली बार बड़े पर्दे पर साथ दिखाई दे सकते हैं. दोनों की जोड़ी क्रिकेटर कपिल देव की जिंदगी पर बनी फिल्म '83' में नजर आ सकती है.

क्रिकेटर की जिंदगी पर बन रही फिल्म '83' में रणवीर सिंह कपिल देव का रोल निभा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का रोल दीपिका पादुकोण को ऑफर किया गया है.

रियल लाइफ कपल होने के कारण फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान को लगता है कि इस रोल में दीपिका पादुकोण एकदम फिट बैठेंगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में दीपिका के रोल के लिए केवल सात दिनों की शूटिंग की जरूरत है. '83' फिल्म में कपिल देव के क्रिकेटिंग करियर को प्रमुखता से दिखाया गया है. फिल्म की कहानी 1983 विश्वकप के ईर्द-गिर्द घूमती है.

यह भी पढ़ें: Qलखनऊ:अखिलेश के बचाव में उतरीं मायावती,64 IPS अफसरों का हुआ तबादला

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×