ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ, रणबीर और आमिर ने पुलवामा के शहीदों के लिए गाया गाना

CRPF के गाने में नजर आएंगे बड़े बॉलीवुड सितारे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन, आमिर खान और रणबीर कपूर ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के लिए एक गाना गाया है. हमले में शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक गाना रिकॉर्ड किया गया है. सीआरपीएफ ने अपने ट्विटर अकाउंट से इन तीनों सितारों की फोटो शेयर की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीआरपीएफ ने अपने ट्वीट में लिखा-

अमिताभ बच्चन, आमिर खान और रणबीर कपूर ने पुलवामा हमले के शहीदों के लिए समर्पित गाने ‘तू देश मेरा’ में शानदार काम किया. हम शहीदों के प्रति अपना समर्थन दिखाने के लिए आप सभी को शुक्रिया कहते हैं.
CRPF के पोस्ट में शाहरुख खान, रणवीर सिंह, सलमान खान, अजय देवगन, वरुण धवन और अनुपम खेर को भी टैग किया गया है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस गाने में ये सभी सितारे भी नजर आ सकते हैं.

गाने के पीछे प्रोडक्शन हाउस, हैप्पी प्रोडक्शंस ने ट्वीट कर बताया कि सीआरपीएफ ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक भावुक गाना 'तू देश मेरा' बनाया है. इस गाने की रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं हुई है, लेकिन ये अप्रैल में ही रिलीज होगा.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमला किया गया था. इस हमले में 40 जवान शहीद हुए थे. पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×