ADVERTISEMENTREMOVE AD

Zero की नाकामी से दुखी SRK अब तक नहीं चुन पाए अपनी अगली फिल्म

अपनी कमाई निकालने में भी नाकामयाब रही थी ‘जीरो’

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पिछले साल रिलीज हुई 'जीरो' से सुपरस्टार शाहरुख खान को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी. इस फिल्म के फ्लॉप होने से शाहरुख खान को इतना धक्का लगा कि वो अभी तक अपनी अगली फिल्म पर कोई फैसला नहीं ले पाए हैं. आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का बजट 200 करोड़ से ऊपर का था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये अपनी कमाई भी निकालने में कामयाब नहीं रही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहरुख ने चाइना ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क (CGTN) के साथ एक इंटरव्यू में कहा,

‘दुर्भाग्यवश ‘जीरो’ को भारत में बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. हो सकता है मैंने गलत फिल्म बनाई हो, हो सकता है मैं ठीक से कहानी को न कह पाया, इसलिए यहां फिल्म की संभावित प्रतिक्रिया को लेकर मैं चिंतित नहीं हूं. मुझे उम्मीद है कि यहां लोग इसे पसंद करेंगे.’

शाहरुख की 'जीरो' को बीजिंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2019 की क्लोजिंग सेरेमनी के लिए चुना गया है. ये सेरेमनी 20 अप्रैल को खत्म होगी.

शाहरुख ने कहा, 'जब ये फिल्म नहीं चली तो मुझे बुरा लगा कि इसे इतने लोगों ने खारिज कर दिया... जब आप कोई इस तरह की फिल्म तीन साल में बनाते हैं और वो गड़बड़ हो जाए... आप निराश नहीं होंगे बल्कि.. मैं इसे देखना नहीं चाहता था. मैं इसे तीन महीने बाद देखने जा रहा हूं. हो सकता है मैं इसमें उन कमियों को ढूढ़ पाऊं, जो मेरी अनुपस्थिति में इसमें हुई होंगी.'

0

शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप?

'जीरो' में शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड रोल में थे. वीएफएक्स से इस फिल्म में शाहरुख को बौना बनाया गया था. लेकिन शाहरुख का ये एक्सपेरिमेंट दर्शकों को पसंद नहीं आया.

शाहरुख का अगला प्रोजेक्ट क्या है?

उन्होंने कहा, 'मैंने तय नहीं किया है कि अगली फिल्म क्या होगी. मैंने सोचा है कुछ महीने आराम करूंगा और उसके बाद जो मन में आएगा उसे करने की कोशिश करूंगा, क्योंकि ये मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. मैंने 30 सालों तक काम किया है, मैंने दिन में 16 घंटे काम किए हैं, इसलिए अगर ये सुबह आप को उत्साहित नहीं करता है तो आप नहीं जागेंगे.'

(IANS इनपुट्स के साथ)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×