दीपिका पादुकोण की पूर्व मैनेजर करिश्मा प्रकाश आज फिर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के सामने पेश होंगी. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, NCB ने उन्हें आज फिर समन किया है. ड्रग्स मामले में प्रकाश 4 नवंबर को NCB के सामने पेश हुई थीं.
करिश्मा प्रकाश के घर से NCB ने ड्रग्स जब्त किया था, जिसके बाद उन्हें समन भेजा गया था.
कुछ दिनों पहले ही प्रकाश ने KWAN टैलेंट एजेंसी से इस्तीफा दे दिया था. KWAN के को-फाउंडर और सीईओ विजय सुब्रमण्यम के एक बयान के मुताबिक, “करिश्मा प्रकाश ने 21 अक्टूबर को तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा दे दिया और इसे स्वीकार कर लिया गया है. अब उनका KWAN या दीपिका पादुकोण समेत किसी भी उस आर्टिस्ट से कोई लेना-देना नहीं है, जिसका एजेंसी प्रतिनिधित्व करती है. करिश्मा प्रकाश पर चल रही जांच व्यक्तिगत है."
क्विंट को सूत्रों ने बताया कि करिश्मा प्रकाश के घर से 27 अक्टूबर को ड्रग्स जब्त करने के बाद, NCB ने उन्हें समन भेजा था. द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रकाश के घर से 1.7 ग्राम चरस और CBD तेल की दो बोतलें जब्त की गई थीं.
एक NCB अधिकारी ने मुंबई मिरर को बताया कि जांच से पता चला है कि प्रकाश NCB द्वारा गिरफ्तार किए गए कथित ड्रग पेडलर्स के संपर्क में थीं और इसलिए ही उन्हें समन भेजा गया है.
NCB इससे पहले भी बॉलीवुड ड्रग्स मामले में करिश्मा प्रकाश से पूछताछ कर चुके है.
दीपिका, श्रद्धा, सारा अली खान से भी हुई थी पूछताछ
सुशांत सिंह राजपूत मौत केस की जांच में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद NCB इसकी जांच कर रही है. बॉलीवुड ड्रग्स सिंडिकेट मामले में नाम सामने आने के बाद, बॉलीवुड की टॉप एक्टर दीपिका पादुकोण से भी पूछताछ हो चुकी है.
दीपिका का नाम, KWAN टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी की कर्मचारी और सुशांत की टैलेंट मैनेजर जया साहा से पूछताछ के दौरान सामने आया था.
NCB ने श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह को भी समन भेजा था, जिसके बाद सभी एक्टर्स NCB के सामने पेश हुए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)