ADVERTISEMENTREMOVE AD

नितिन गडकरी पर भी आ रही है फिल्म, ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर फिल्म बनाने जा रहा है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जिंदगी पर भी फिल्म आ रही है. 'गडकरी' नाम की इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है. वैसे भी आजकल गडकरी अक्सर चर्चा में रहते हैं. समर्थकों को छोड़िए, अब विरोधी उनके फैन बन चुके हैं. देश के बदलते सियासी मूड में कई उन्हें मोदी के विकल्प के तौर पर देख रहे हैं, तो किसी की नजरों में वो संघ के गोल्डेन क्वाइन हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इन दिनों बालीवुड में राजनीतिक हस्तियों पर बायोपिक की भरमार है. अब इस लिस्ट में एक और राजनेता का नाम जुड़ गया है.अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर फिल्म बन रही है. ‘गडकरी’ नाम की इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

लगभग 2 मिनट के इस ट्रेलर में नितिन गडकरी के बचपन से लेकर केंद्रीय मंत्री बनने तक का सफर दिखाया गया है. फिल्म का डायरेक्शन अनुराग भुसारी कर रहे हैं. सुत्रों के अनुसार कुछ लोगों का मानना है कि यह फिल्म प्रचार के लिए बनाई गई है. लेकिन डायरेक्टर का अनुराग का कहना है कि ये फिल्म पूरी तरह तथ्यों पर आधारित है. इस फिल्म का प्रचार से कोई लेना देना नहीं है.

हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आधारित फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ और शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे’ पर फिल्म रिलीज की गई है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बायोपिक चर्चा में है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी और राहुल की बायोपिक की चर्चा तेज

हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है. इस बायोपिक का टाइटल है ‘My Name Is RaGa’. इस फिल्म में एक्टर अश्विनी कुमार राहुल गांधी की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. वहीं पीएम मोदी पर आधारित बायोपिक में विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी की भूमिका में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी पर बन रही फिल्म ‘My Name Is RaGa’ का टीजर हुआ रिलीज

‘My Name Is RaGa’ के टीजर में दिखाया गया है, कि राहुल गांधी छोटी उम्र में अपनी दादी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और अपने पिता राजीव गांधी की हत्या होते देखते हैं और हताश हो जाते हैं. टीजर में राहुल गांधी की पॉलिटिक्स में एंट्री और राजनीति के सफर में उनके उतार-चढ़ाव की कहानी को दिखाया गया है.

पीएम मोदी की पत्नी और मां का किरदार आया सामने

पीएम मोदी की बायोपिक के किरदारों का धीरे-धीरे खुलासा किया जा रहा है. अब तक फिल्म में अमित शाह, पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन और उनकी मां का किरदार निभाने वाले सितारों के नाम सामने आ चुके हैं. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीना वहाब पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी का किरदार निभाएंगी. वहीं पीएम की पत्नी जशोदाबेन का बरखा बिस्ट निभाएंगी. फिल्म में मनोज जोशी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की भूमिका निभाएंगे.

यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी’ बायोपिक में ये एक्ट्रेस निभाएंगी पीएम की मां का रोल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×