ADVERTISEMENTREMOVE AD

छात्रों से मिलती है सीख, युवा लोकतंत्र को सलाम: ऋतिक रोशन

ऋतिक ने लिखा कि एक पेरेंट होने के नाते शिक्षा संस्थानों में फैली अशांति से उन्हें परेशानी हो रही है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड सितारे छात्रों के समर्थन में बोल रहे हैं. परिणीति चोपड़ा, राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना जैसे यंग एक्टर्स के बाद अब ऋतिक रोशन ने भी नागरिकता कानून का विरोध कर रहे छात्रों को लेकर ट्वीट किया है. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि एक पेरेंट होने के नाते शिक्षा संस्थानों में फैली अशांति से उन्हें परेशानी हो रही है. एक्टर के इस ट्वीट के बाद फैंस समझने की कोशिश कर रहे हैं कि वो आखिर कहना क्या चाहते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘एक पेरेंट और इस देश के नागरिक होने के नाते, देश के अलग-अलग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में जो हो रहा है, उसे देखकर दुख हो रहा है. मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द से जल्द सब शांत हो जाए. अच्छे शिक्षक अपने छात्रों से सीखते हैं. मैं दुनिया के सबसे युवा लोकतंत्र को सलाम करता हूं.’
ऋतिक रोशन, एक्टर

अपने इस ट्वीट में ऋतिक रोशन ने छात्रों के समर्थन को लेकर कुछ नहीं कहा. कई फैंस सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर्स से बोलने की अपील कर रहे थे, ऐसे में ऋतिक का ये ट्वीट कई फैंस को कंफ्यूज कर गया.

परिणीति, राजकुमार ने किया छात्रों को सपोर्ट

दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के हिंसक रूप लेने के बाद कई बॉलीवुड सेलिब्रिटिज ने भी छात्रों को अपना समर्थन दिया है.

प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा, आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव, आलिया भट्ट, पुल्कित सम्राट, स्वरा भास्कर, अनुभवन कश्यप जैसे सितारों ने छात्रों को सपोर्ट किया है. बॉलीवुड का टॉप सेक्शन यानी शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, करण जौहर, सलमान खान, दीपिका पादुकोण, आमिर खान, रणवीर सिंह जैसे सितारे अभी भी चुप है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×