ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या दूसरी फिल्म की कॉपी है काजोल की ‘देवी’? डायरेक्टर का आरोप

काजोल की शॉर्ट फिल्म में नेहा धूपिया और श्रुति हासन भी अहम रोल में

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

काजोल, नेहा धूपिया, श्रुति हासन की शॉर्ट फिल्म 'देवी' हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज हुई. इस फिल्म को प्रियंका बनर्जी ने डायरेक्ट किया है और रायन स्टीफन और निरंजन अय्यर ने इसे प्रोड्यूस किया है. महिलाओं की कहानी दिखाती इस पावरफुल फिल्म को काफी अच्छे रिव्यू हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, इसी कॉन्सेप्ट पर 'फोर' नाम से एक और शॉर्ट फिल्म है, जो 2018 में रिलीज हुई थी. ये एक स्टूडेंट फिल्म थी, जिसे अभिषेक राय ने लिखा, डायरेक्ट और एडिट किया था. इसे अंडाकरी प्रोडक्शन्स और मारवाह फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था.

‘देवी’ की तरह ही, ‘फोर’ की कहानी भी कुछ महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका रेप और मर्डर कर दिया जाता है. मौत के बाद वो साथ आती हैं. फिल्म खत्म भी एक जैसी ही होती है- ‘फोर’ में एक घायल नवजात को दरवाजे पर छोड़ दिया जाता है और ‘देवी’ में, एक नन्ही बच्ची दरवाजे पर आती है.

जहां 'फोर' फिल्म में पीड़ितों की कहानी असल केस से प्रेरित दिखाई गई थी, जैसे निर्भया, भंवरी देवी और असीफा. वहीं, 'देवी' में एक्टर्स ने अलग-अलग धर्म और तबके से आने वाली महिलाओं की कहानी दिखाई है. बड़े बजट और बड़े एक्टर्स के साथ बनाई गई फिल्म 'देवी' प्रोडक्शन और परफॉर्मेंस में बेहतर है. लेकिन दोनों फिल्मों के बेसिक कॉन्सेप्ट में समानताएं काफी हैं. इसके अलावा, दोनों फिल्मों के क्लाइमैक्स के पीछे का आइडिया भी समान है, जो उन लड़कियों की उम्र के अंतर को दर्शाता है जो उनके घर में आती हैं.

0

'फोर' के डायरेक्टर अभिषेक राय ने फेसबुक पर 'देवी' के मेकर्स पर उनकी फिल्म को कॉपी करने का आरोप लगाया. उन्होंने फेसबुक पर लिखा,

‘मैं एक बात सभी के ध्यान में लाना चाहूंगा. जब हम स्कूल में थे, 2 साल पहले, तब हमने अंडाकरी प्रोडक्शंस में एक शॉर्ट फिल्म बनाई थी- ‘फोर’, जो एक कमरे में रेप पीड़ितों की कहानी दिखाती थी. और कल, ‘देवी’ नाम की एक फिल्म को लार्ज शॉर्ट फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया, जिसमें भारी समानता है और इसका आधार भी वो फिल्म है जो हमने बनाई थी. हां वो एक स्टूडेंट फिल्म थी और उसमें प्रोडक्शन डिजाइन भी कम था, ऑडियो खराब था और बाकी सब भी, लेकिन वो हमारी सोच का नतीजा थी और ये गलत है कि कोई कैसे सोच का एक टुकड़ा उठाकर ये दावा कर सकता है कि ये उनका है. ये फिल्म एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन की इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी है. अब, मुझसे किसी भी प्रकार के सवाल के बारे में लार्ज शॉर्ट फिल्म या फिल्म के मेकर्स ने कॉन्टैक्ट नहीं किया गया. इससे मुझे दुख होता है और मैं चाहता हूं कि आपका सपोर्ट चाहिए ताकी हम मेकर्स और प्लेटफॉर्म के खिलाफ कार्रवाई कर सकें. शुक्रिया’
काजोल की शॉर्ट फिल्म में नेहा धूपिया और श्रुति हासन भी अहम रोल में
अभिषेक राय का फेसबुक पोस्ट
(फोटो: स्क्रीशॉट)

शॉर्ट फिल्म 'फोर' को यहां देख सकते हैं:

शॉर्ट फिल्म 'देवी' को यहां देख सकते हैं:

क्विंट ने 'देवी' की राइटर और डायरेक्टर प्रियंका बनर्जी की प्रतिक्रिया लेने के लिए उनसे कॉन्टैक्ट किया है. उनका बयान आने पर इस स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×