ADVERTISEMENTREMOVE AD

Netflix की सीरीज में दिखाई देंगे शाहरुख खान? टीजर देखिए

शाहरुख खान वीडियो में एक रोल के लिए बात करते दिख रहे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या सैफ अली खान के बाद अब शाहरुख खान भी नेटफ्लिक्स इंडिया की वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं? शाहरुख और नेटफ्लिक्स की तरफ से ऐसी कोई घोषणा तो नहीं की गई है, लेकिन नेटफ्लिक्स ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया जो इस तरफ इशारा कर रहा है. नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शाहरुख एक रोल के लिए किसी से फोन पर बात करते दिख रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
शाहरुख किसी से रिक्रूटमेंट की बात करते देखे जा सकते हैं. वो अपनी फिल्म ‘मैं हूं ना’ का भी जोक मारते हैं. फिर शाहरुख को पता चलता है कि ये कॉल किसी रोल के लिए नहीं, बल्कि एक इंटेलिजेंस एजेंसी में रिक्रूटमेंट के लिए है.

इसके बाद लिखा आता है, 'स्टोरी अभी बाकी है.' इसके बारे में बाकी का खुलासा 22 अगस्त को होगा.

शाहरुख खान और नेटफ्लिक्स ने वीडियो के बारे में और कोई हिंट नहीं दिया है, लेकिन फैंस के कमेट्स के मुताबिक, ये रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की आने वाली वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' को लेकर है. इस वेब सीरीज में इमरान हाशमी ने लीड रोल निभाया है और शाहरुख ने इसे प्रोड्यूस किया है. ये नेटफ्लिक्स के लिए शाहरुख खान का पहला प्रोजेक्ट है.

किताब पर आधारित है ‘बार्ड ऑफ ब्लड’

'बार्ड ऑफ ब्लड' लेखक बिलाल सिद्दीकी की इसी नाम से आई किताब का अडैप्टेशन है. इमरान इसमें एक खुफिया एजेंट का रोल निभाते नजर आएंगे, जिसे एक खतरनाक मिशन पर भेजा जाता है.

इसे 'Te3n' बना चुके रिभु दासगुप्ता डायरेक्ट कर रहे हैं. शो में 'मेड इन हेवन' फेम शोभिता धुलिपाला, विनीत कुमार सिंह, कीर्ति कुल्हारी, जयदीप अहलावत, शशांक अरोड़ा और अमायरा दस्तूर भी अहम रोल में हैं.

'बार्ड ऑफ ब्लड’ सितंबर में नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×