ADVERTISEMENTREMOVE AD

टली ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ बायोपिक की रिलीज, नई डेट पर सस्पेंस

‘पीेएम नरेंद्र मोदी’ बायोपिक की रिलीज का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मेकर्स को पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक की रिलीज तय दिन से एक दिन पहले ही टालनी पड़ गई. 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली ओमंग कुमार की फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी अब शुक्रवार को रिलीज नहीं होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
विवेक ओबेरॉय फिल्म में नरेंद्र मोदी का रोल निभा रहे हैं. फिल्म में मोदी के बचपन से लेकर संन्यासी बनने और फिर आरएसएस से जुड़ने और पीएम बनने की कहानी दिखाई गई है.

डायरेक्टर ओमंग कुमार ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि फिल्म जल्द ही रिलीज होगी. उन्होंने कहा, 'हम अभी रिलीज डेट नहीं बताना चाहते. विपक्ष आ गया था और उसने कुछ चीजें करनी चाहीं. अब देर हो गई है, लेकिन हम जानते हैं कि हमें फिल्म कब रिलीज करनी है.'

ओमंग कुमार ने कहा कि वो फिल्म की रिलीज डेट अभी सस्पेंस रखना चाहते हैं.

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

कांग्रेस के नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसपर कोर्ट 8 अप्रैल को सुनवाई करेगा. माना जा रहा है कि फिल्म की रिलीज डेट कोर्ट के फैसले के बाद ही जारी की जाएगी.

रिलीज डेट पर भी खड़े हुए थे सवाल

पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक पर विवाद फिल्म की अनाउंसमेंट के समय से ही शुरू हो गया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद फिल्म पर पीएम नरेंद्र मोदी की छवि चमकाने का आरोप लगाया है.

वहीं फिल्म की रिलीज डेट को लेकर भी कई सवाल किए जा रहे थे. देश में लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होने रहे हैं. ऐसे में एक हफ्ते पहले प्रधानमंत्री पर फिल्म रिलीज होने से विपक्ष को आपत्ति थी.

चुनावों से पहले रिलीज डेट रखने पर ओमंग कुमार का कहना है कि ये सब सिर्फ एक संयोग है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×