अपनी फिल्म ‘भारत’ के प्रमोशन्स के दौरान सलमान खान ने प्रियंका चोपड़ा का खूब नाम लिया था. उनके बयानों से साफ दिख रहा था कि प्रियंका के फिल्म छोड़ने से वो नाराज हैं. सलमान के इन बयानों और ‘भारत’ फिल्म पर अब प्रियंका चोपड़ा ने तंज कसा है. प्रियंका ने बातों ही बातों में सलमान की ‘भारत’ को नाचने-गाने वाली फिल्म बता दिया.
प्रियंका ने हाल ही में 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग पूरी की. इसके लिए रखी गई रैप अप पार्टी में उन्होंने सलमान की 'भारत' पर तंज कसा. ये बताते हुए कि उन्होंने क्यों बाकी प्रोजेक्ट्स को छोड़कर 'द स्काई इज पिंक' चुना, उन्होंने कहा, 'और जिन लोगों ने इस फिल्म के चुनाव पर मेरे फैसले को जज किया? इसकी बजाय कोई नाचने-गाने वाली फिल्म क्यों नहीं?'
उनके इतना कहते ही प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर ने कह दिया, 'मैं सोच रहा हूं कि तुम किस फिल्म की बात कर रही हो?' इतना कहते ही हर कोई हंसने लगा.
अब समझदार को इशारा ही काफी है. ये बात तो सभी को समझ आ गई है कि नाचने-गाने से यहां प्रियंका का इशारा ‘भारत’ की ओर है. प्रियंका ने शूटिंग से चंद दिन पहले ‘भारत’ छोड़ दी थी.
सलमान ने कई बार लिया था प्रियंका का नाम!
प्रियंका चोपड़ा के 'भारत' फिल्म छोड़ने पर सलमान खान काफी नाराज नजर आ रहे थे. प्रियंका का यूं अचानक फिल्म को छोड़ के जाना सलमान को काफी खल गया. सलमान का ये दर्द कई बार मीडिया के सामने भी आया.
सलमान खान ने इस बात का जिक्र करते हुए कहा था कि ‘भारत’ एक ऐसी फिल्म है जिसके लिए कोई भी एक्ट्रेस अपने पति को भी छोड़ने को तैयार हो सकती है, मगर प्रियंका ने इस फिल्म को यह कह कर ठुकरा दिया कि वो अपनी शादी की तैयारियों में बिजी होने के कारण इस फिल्म को डेट नहीं दे पाएंगी.
प्रियंका के फिल्म से वॉक आउट करने के बाद कटरीना कैफ को इस फिल्म में एंट्री मिली थी.
सलमान के बार-बार प्रिंयका पर ब्लेम डालने से चोपड़ा के फैंस काफी नाराज हो गए थे. ट्विटर पर सलमान खान की काफी आलोचना भी की गई थी.
प्रियंका ने पूरी की ‘द स्काई इज पिंक’ की शूटिंग
प्रियंका चोपड़ा ने मुंबई आकर न सिर्फ अपनी फैमली के साथ क्वालिटी टाईम बिताया बल्कि उन्होंने शोनाली बोस को किए अपने वादे को भी पूरा किया. उन्होंने शोनाली बोस की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग पूरी कर ली है.
‘द स्काई इज पिंक’ में प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सराफ लीड रोल में हैं.
'द स्काई इज पिंक' एक मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी के जीवन पर आधारित फिल्म है. आयशा बचपन से इम्यून डेफिसिएंसी डिसऑर्डर से जूझ रही थीं. 24 जनवरी, 2015 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)