ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलवामा अटैक का असर, पाकिस्तान में नहीं रिलीज होगी ‘टोटल धमाल’

‘टोटल धमाल’ में अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर और रितेश देशमुख लीड रोल में हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अजय देवगन, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की आने वाली फिल्म 'टोटल धमाल' पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी. फिल्म के मेकर्स ने ये फैसला जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद लिया है. फिल्म के एक्टर्स अनिल कपूर, अजय देवगन और रितेश देशमुख ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अजय देवगन ने ट्विटर पर लिखा-

मौजूदा हालातों को देखते हुए टोटल धमाल की टीम ने फिल्म को पाकिस्तान में नहीं रिलीज करने का फैसला लिया है.

‘टोटल धमाल’ की टीम ने हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी दी है.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए. हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है.

पाक कलाकारों पर लगाया बैन

हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलीवुड में काम करने पर बैन लगाने की मांग तेज हो गई है. ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने फिल्म इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर बैन लगा दिया है.

एसोसिएशन ने एक बयान जारी कर कहा, "एसोसिएशन पुलवामा में हुए हमले की निंदा करता है. हमारी सांत्वनाएं पीड़ितों के परिवार के साथ है. हम पाकिस्तानी एक्टर्स और आर्टिस्ट के फिल्म इंडस्ट्री में काम करने पर बैन लगा रहे हैं. अगर कोई पाक आर्टिस्ट के साथ काम करता है, तो उसे एसोसिएशन से बैन कर दिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."

मुंबई की फिल्म सिटी में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉईज (FWICE) ने रविवार को काला दिवस मनाया. इस दौरान हमले में शहीद जवानों की श्रद्धांजलि दी गई और हर तरह की शूटिंग रोक दी गई.

FWICE के चीफ एडवाइजर अशोक पंडित ने कहा कि फेडरेशन पाकिस्तानी कलाकारों को भारतीय फिल्मों में काम नहीं करने देगा. पंडित ने आगे कहा, “हम प्रोड्यूसर्स को पाकिस्तान में फिल्म नहीं रिलीज करने देंगे. जहां तक फिल्म इंडस्ट्री का सवाल है, पाकिस्तान के साथ सभी ट्रेड खत्म किए जाएं.”

एक्टर और सासंद परेश रावल ने भी न्यूज चैनलों से अपील करते हुए कहा कि किसी पाकिस्तानी को शो में न बुलाएं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×