ADVERTISEMENTREMOVE AD

रजनीकांत की ‘2.0’ का टीजर लीक, 24 घंटे में 1 करोड़ लोगों ने देखा

रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म ‘काला’ का क्लाइमेक्‍स सीन भी सोशल मीडिया पर लीक हुआ था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के खतरों के खिलाड़ी अक्षय कुमार की मोस्ट एवेटेड फिल्म 2.0 का टीजर रविवार को सेशल मीडिया पर लीक हो गया है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक ट्वीट करते हुए फिल्म के टीजर के लीक होने की जानकारी दी है.

उन्होंने यह भी कहा फिल्म का टीजर लीक होने से वह शॉक्ड हैं. हालांकि, उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि ऐसी स्थिति में फिल्ममेकर्स कौन सा कदम उठा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये पहला मामला नहीं है जब किसी अपकमिंग फिल्म का कोई सीन या गाना लीक होने की खबर आई हो इससे पहले कई फिल्में इस का शिकार हो चुकीं हैं. हाल ही में रजनीकांत की मशहूर अपकमिंग फिल्म ‘काला’ का क्लाइमेक्‍स सीन लीक होने की खबर आई थी. ये तो जाहिर सी बात है कि फिल्म के किसी भी हिस्से के लीक होने से फिल्म निर्माताओं को काफी नुकसान उठाना पढ़ता है.

यब भी पढ़ें: रजनीकांत के बोलने पर भी आमिर ने फिल्म ‘2.0’ को क्यों किया मना?

डायरेक्टर एस. शंकर की फिल्म ‘2.0’ 2010 में आई उनकी तमिल ब्लॉकबस्टर रोबोट (एंथिरन) का सीक्वल है. इस फिल्म में अक्षय कुमार विलेन के रूप में दिखाई देंगे.यह फिल्म 400 करोड़ रुपये की लागत से बनी है

फिल्म के टीजर को 24 घंटे में 1 करोड़ बार देखा जा चुका है. फिल्म में रजनीकांत एक बार फिर डॉन की भूमिका में नजर आने वाले हैं. इससे पहले उन्होंने अपनी पिछली फिल्म ‘कबाली’ में भी कुछ इसी तरह का किरदार निभाया था. इस फिल्म में उनके साथ राजनेता की भूमिका में नाना पाटेकर भी नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: हवाओं में शुरू रजनीकांत और अक्षय कुमार की ‘2.0’ का प्रमोशन

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×