ADVERTISEMENTREMOVE AD

पॉलिटिक्स में भी किस्मत आजमाना चाहती हैं सारा अली खान

सारा अली खान ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से की है पढ़ाई

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड में कुछ महीने पहले ही अपना करियर शुरू करने वाली सारा अली खान राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाना चाहती हैं. सारा ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो भविष्य में राजनीति में आने के बारे में भी सोच सकती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेरे पास इतिहास और पॉलिटिकल साइंस में डिग्री है, तो मैं आगे चलकर लाइफ में पॉलिटिक्स में अपना करियर बनाना चाहती हूं. लेकिन यह मेरा बैक अप प्लान नहीं है. मैं एक्टिंग नहीं छोड़ रही हूं. जब तक मुझे लोग एक्टिंग करने का मौका देते रहेंगे मैं यही करती रहूंगी.
सारा अली खान

ऐसा नहीं है कि पहले किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने पॉलिटिक्स ज्वाइन करने की बात नहीं कही, लेकिन करियर के इतने शुरुआत में पॉलिटिक्स में शामिल होने की बात करने वाली सारा पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं.

सारा की दोनों फिल्में रहीं हिट

सारा अली खान ने अभी सिर्फ दो ही फिल्में की हैं. उन्होंने पिछले साल दिसंबर में ‘केदारनाथ’ के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. ‘केदारनाथ’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. इसके बाद आई उनकी फिल्म ‘सिंबा’ भी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.

बैक टू बैक 2 हिट फिल्में देने वाली सारा को हाल ही में ‘केदारनाथ’ के लिए फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड से भी नवाजा गया. और अब सारा, कार्तिक आर्यन के साथ इम्तियाज अली की अगली फिल्म के लिए शूटिंग कर रही हैं. हाल ही में आईं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा अली खान, वरुण धवन के साथ ‘कुली नंबर 1’ के रीमेक में भी नजर आ सकती हैं.

‘पेरेंट्स ने रखी थी पढ़ाई की शर्त’

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान जब से बॉलीवुड में आईं हैं, तभी से सुर्खियों में हैं. कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपने ‘क्रश’ को लेकर, सारा चर्चाओं का हिस्सा जरूर बनी रहती हैं.

सारा ने पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि बॉलीवुड ज्वाइन करने से पहले उनके पेरेंट्स ने सिर्फ एक ही शर्त राखी थी, और वो थी कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×