ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऋतिक की फिल्म ‘सुपर-30’ रिलीज के दो दिन बाद ऑनलाइन लीक

कमाई के लिहाज से ऋतिक रोशन की फिल्म के लिए पहला हफ्ता काफी अहम रहेगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रियल स्टोरी पर बेस्ड ऋतिक रोशन की फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है और फिल्म लीक भी हो गई है. जिसका असर फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी पड़ सकता है. शुरुआती दिन में भले ही इस फिल्म ने धीमी कमाई की हो, लेकिन दूसरे दिन की कमाई ने बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ी और फिल्म ने दो दिनों में 30.02 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. पहले दिन शुक्रवार को फिल्म के खाते में 11.83 आए तो शनिवार को 18.19 करोड़ कमाने में कामयाब रही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

माना जा रहा है कि इस फिल्म ने रविवार को 20 करोड़ का कलेक्शन किया है. कमाई के लिहाज से ऋतिक रोशन की फिल्म के लिए पहला हफ्ता काफी अहम रहेगा. वैसे इस हफ्ते कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, जिसका सुपर 30 को फायदा मिलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑनलाइन लीक हो गई फिल्म

खबरों के मुताबिक ऋतिक की फिल्म सुपर-30 ऑनलाइन लीक हो गई है. जाहिर सी बात है कि इस बात का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर काफी फर्क पड़ेगा. ऐसी खबर है कि फिल्म पाइरेसी वेबसाइट तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) पर लीक हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुपर 30 में ऋतिक के अलावा मृणाल ठाकुर, पंकज त्रिपाठी, वीरेंद्र सक्सेना, अमित साध लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी पटना के मेथ्स टीचर आनंद कुमार की जिंदगी की सच्ची घटनाओं पर आधारित है. वे पटना में 'सुपर 30' चलाते हैं, जिसके तहत आईआईटी प्रवेश परीक्षा के लिए सुविधा से वंचित बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है. इस फिल्म का डायरेक्शन विकास बहल ने किया है. मूवी में ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार का रोल निभाया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×