ट्विंकल खन्ना के भाई करण कपाड़िया की डेब्यू फिल्म 'ब्लैंक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. करण कपाड़िया के अलावा इस फिल्म में सनी देओल लीड रोल में हैं.
‘ब्लैंक’ में सनी देओल ने एक पुलिस अफसर का रोल निभाया है. वहीं करण एक सुसाइड बॉम्बर के रोल में हैं, जिसकी एक्सीडेंट के बाद याददाश्त खो चुकी है.
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने फिल्म का ट्रेलर ट्विटर पर शेयर किया. अक्षय ने ट्रेलर ट्वीट करते हुए लिखा, 'इन्हें एक बच्चे से जेंटलमैन बनते देखा है. ब्लैंक का ट्रेलर शेयर करते हुए काफी खुशी हो रही है.'
भाई के बॉलीवुड डेब्यू पर ट्विंकल ने लिखा, 'करण कपाड़िया और हमारे लिए बड़ा दिन है. मुझे नहीं मालूम की स्वर्ग है या नहीं, लेकिन अगर है तो इनकी मां सिंपल अपने बेटे को देखकर काफी गर्व महसूस कर रही होंगी.'
ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन और सस्पेंस दिख रहा है. फिल्म को बेहजाद खंबाटा ने डायरेक्ट किया है. इशिता दत्ता और करणवीर शर्मा भी फिल्म में अहम रोल में हैं. कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार का कैमियो फिल्म में सरप्राइज एलिमेंट हो सकता है. 'ब्लैंक' 3 मई को रिलीज हो रही है.
कौन हैं करण कपाड़िया?
करण, डिंपल कपाड़िया की बहन सिंपल के बेटे हैं. सिंपल कपाड़िया ने 'अनुरोध', 'हम रहे न हम', 'दूल्हा बिकता है' और 'जीवन धारा' जैसी फिल्मों में काम किया था. फिल्म 'रुदाली' में कॉस्टूम डिजाइन के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)