ADVERTISEMENTREMOVE AD

ZERO: शाहरुख-सलमान को साथ देखकर थियेटर में ही डांस करने लगे फैंस

शाहरुख और सलमान की जोड़ी को देख ऑडियंस दीवानी हो गई और स्क्रीन के पास जाकर डांस करने लगी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' को भले कुछ खास रिस्पॉन्स ना मिला हो , लेकिन शाहरुख-सलमान के फैंस दोनों को साथ देखकर बहुत खुश हैं. हालांकि फिल्म में सलमान महज कुछ मिनटों के लिए ही हैं, लेकिन उनके फैंस के लिए सलमान और शाहरुख को साथ देखना ही काफी है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें थिएटर के अंदर ही फैंस डांस करते नजर आ रहे हैं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड के ये दो खान पिछले साल 'ट्यूबलाइट' फिल्म में साथ नजर आए थे, जब शाहरुख ने सलमान की फिल्म में कैमियो किया था. अब दोस्ती का ये कर्ज चुकाते हुए सलमान ने 'जीरो' में एक छोटा सा रोल किया है. 'जीरो' में दोनों की इस जोड़ी को शाहरुख-अनुष्का और शाहरुख-कटरीना की जोड़ी से भी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. फिल्म का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें शाहरुख-सलमान के स्क्रीन पर आते ही ऑडियंस दीवानी हो जाती है और स्क्रीन के पास जाकर डांस करने लगती है.

ऑडियंस गले में 'बउआ सिंह' की तरह गमछा डाले और हाथ में मोबाइल का टॉर्च ऑन किए स्क्रीन के पास पहुंचकर डांस करती देखी जा सकती है. ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने लिखा, 'इनकी इश्कबाजी देखकर सारे चकनाचूर हो गए!'

‘जीरो’ को क्रिटिक्स ने नकारा, कमाई भी रही कम

22 दिसंबर को रिलीज हुई 'जीरो' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरने में नाकाम रही. शाहरुख, अनुष्का और कटरीना जैसे बड़े सितारों की इस मेगाबजट फिल्म को क्रिटिक्स ने कमजोर बताया. वहीं ऑडियंस को भी हॉल तक खींचने में फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई.

पहले दिन 'जीरो' ने 20.14 करोड़ का बिजनेस किया और दूसरे दिन कमाई केवल 18.22 करोड़ रही. पहले वीकेंड खराब प्रदर्शन के बाद दूसरे वीकेंड कमाई के आसार कम ही नजर आ रहे हैं, क्योंकि इस हफ्ते रोहित शेट्टी की मच अवेटेड फिल्म 'सिंबा' रिलीज होने जा रही है. 'सिंबा' में रणवीर सिंह और सारा अली खान पहली बार साथ रोमांस करते दिखेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×